झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Session) के मॉनसून सत्र का आज पांचवा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद 18 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक वेल में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वेल में बैठे बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष हाजिर हो का भी नारा लगाया.
इसके बाद 11 बजकर 15 मिनट पर विधानसभा स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्रवाई शुरू की. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. डॉक्टर शशिभूषण मेहता राइटर टेबल पर चढ़ गए. हंगामा होते देख स्पीकर ने विपक्ष के 18 विधायकों को 2 अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया. जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू के नियमन पर स्पीकर ने इन सभी सो निलंबित किया है.
ये हैं निलंबित होने वाले 18 बीजेपी विधायक
- पुष्पा देवी
- नीरा यादव
- अपर्णा सेनगुप्ता
- सी पी सिंह
- भानु प्रताप शाही
- रणधीर सिंह
- आलोक चौरसिया
- किशुन दास
- कुशवाहा शशिभूषण मेहता
- समरी लाल
- अनंत ओझा
- राज सिन्हा
- नारायण दास
- केदार हाजरा
- कोचे मुंडा
- अमित मंडल
- बिरंची नारायण
- नवीन जायसवाल
क्यों निलंबित हुए विधायक?
ये सभी 10 विधायक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद इन सभी सभी 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं