विज्ञापन
29 days ago
दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 15,334 मतदान केन्द्रों में से लगभग आधे मतदान केन्द्रों के संवेदनशील श्रेणी में होने के बावजूद नक्सली हिंसा की कोई खबर नहीं आई, सिवाय एक दो घटनाओं के जिनमें माओवादियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इन प्रयासों को विफल कर दिया.  लोहरदगा जिला 73.21 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि हजारीबाग जिले में सबसे कम 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत सरायकेला-खरसावां में 76.02, गुमला में 69.01, सिमडेगा में 68.74, खूंटी में 68.36, गढ़वा में 68.42, लातेहार में 67.16, पश्चिमी सिंहभूम में 66.87, रामगढ़ में 66.32, पूर्वी सिंहभूम में 67.10, चतरा में 64, पलामू में 62.97, कोडरमा में 62.15, रांची में 62.56 रहा. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में आज पहले फेज की वोटिंग, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वायानाड में प्रियंका की परीक्षा

झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव (Wayanad bypoll Voting) के लिए वोटिंग हुई. केरल के वायानाड  में चल रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा है.   

Jharkhand Assembly Election...

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में करीब 81.84% मतदान

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में करीब 81.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शिग्गांव, सेंडुर और चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 770 मतदान केंद्रों पर सात लाख से अधिक मतदाता हैं जबकि इन सीट पर कुल 45 उम्मीदवार हैं. अधिकारियों ने बताया कि चन्नापटना में सबसे अधिक 88.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शिग्गांव में 80.48 प्रतिशत और सेंडुर में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ.

MP उपचुनाव : विजयपुर में 77.85% बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को क्रमश: 77.85 प्रतिशत और 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ.

केरल उपचुनाव : वायनाड में मतदान प्रतिशत में गिरावट, करीब 65% लोगों ने वोट डाले

केरल में बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में दर्ज मतदान से कम है. वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं. इस आम चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे.उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह तेजी से मतदान हुआ और शुरुआती आठ घंटों में वहां 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

राजस्थान: निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने देवली उनियारा में तोड़फोड़ की

राजस्थान के टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने तोड़फोड़ की और दो वाहनों में आग लगा दी. सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक, मीणा समर्थकों ने पुलिस पर कथित रूप से पथराव भी किया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इससे पहले दिन में मीणा ने चुनाव ड्यूटी में तैनात राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था और बाद में वह समरावता गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

राजस्थान उपचुनाव: सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. उपचुनाव के लिए बुधवार को सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. अंतिम समय में मतदान में तेजी आई. रामगढ़ में 71.45 प्रतिशत, खींवसर में 71.04 प्रतिशत, चौरासी में 68.55 प्रतिशत, सलूंबर में 64.19 प्रतिशत, झुंझुनूं में 61.8 प्रतिशत, देवली उनियारा में 60.61 प्रतिशत और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ : रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए पांच बजे तक 46.43% मतदान

छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान समाप्त हो गया है. इस सीट पर शाम पांच बजे तक 46 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई.

बिहार उपचुनावः छह बजे तक औसतन 52.84% मतदान

बिहार की तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर बुधवार को संपन्न उपचुनाव में शाम छह बजे तक 12 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 52.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम छह बजे तक तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 50.10, 54.02, 51.01 और 56.21 प्रतिशत रहा. इन विधानसभा क्षेत्रों में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत क्रमशः 50.10, 58.68, 51.68 और 52.10 प्रतिशत रहा था.

असम उपचुनाव: पांच बजे तक 72.96% मतदान

असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को शाम पांच बजे तक 9.1 लाख मतदाताओं में से लगभग 72.96 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है. समागुरी में सबसे अधिक 78.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बेहाली में 73.50, धोलाई में 72.40, सिदली में 71.50 तथा बोंगाईगांव में 69.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर पांच बजे तक 77% मतदान

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक अनुमानित 76.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.शिग्गांव, सेंडुर और चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 770 मतदान केंद्रों पर सात लाख से अधिक मतदाता हैं जबकि इन सीट पर कुल 45 उम्मीदवार हैं. चन्नापटना में रिकॉर्ड 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शिग्गांव में 75.07 प्रतिशत और सेंडुर में 71.47 प्रतिशत मतदान हुआ. सेंडुर, शिग्गांव और चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: कांग्रेस के ई. तुकाराम, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के मई में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी.

बंगाल: नैहाटी सीट के पास TMC कार्यकर्ता की हत्या, 5 बजे तक 70% मतदान

पश्चिम बंगाल उपचुनावों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं, जिनमें नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के पास भाटपारा में एक देसी बम हमला भी शामिल है जिसमें एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि छह निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक तालडांगरा में 75.20 प्रतिशत, हरोआ में 73.95 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 71.85 प्रतिशत, सिताई में 66.35 प्रतिशत, मदारीहाट में 64.14 और नैहाटी में 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड में शाम पांच बजे तक 64.9 फीसदी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग के अनुसार कुल 64.86 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह शाम पांच बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले की सीटों पर सबसे अधिक 72.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम वोटिंग हजारीबाग जिले की सीटों में 59.13 फीसदी दर्ज की गई है. कोल्हान प्रमंडल की खरसावां सीट पर सबसे ज्यादा 77.32 प्रतिशत वोट पड़े हैं. रांची शहरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.50 मतदाताओं ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया है. जिन अन्य सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है, उसमें बहरागोड़ा में 76.15, लोहरदगा में 73.21, मांडर में 72.13, पोटका में 72.29, सरायकेला में 71.54, सिसई में 71.21 और बिशुनपुर में 70.06 प्रतिशत वोट रिकॉर्ड किया गया है. 

छत्तीसगढ़ : रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए तीन बजे तक 39% मतदान

छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर दोपहर बाद तीन बजे तक 39 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई. इस सीट पर 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर तीन बजे तक 52.33% मतदान

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और अपराह्न तीन बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.  अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 58.03 प्रतिशत, चौरासी में 55.28 प्रतिशत, देवली उनियारा में 49.82 प्रतिशत, झुंझनू में 49.47 प्रतिशत, सलूंबर में 48.30 प्रतिशत और दौसा में 44.38 प्रतिशत मतदान हुआ.

असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 50% मतदान

असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को मतदान के शुरुआती छह घंटों में 9.1 लाख मतदाताओं में से करीब 50 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 9,09,057 मतदाताओं में से लगभग 49.76 प्रतिशत ने दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मतदाताओं में से 4,54,963 महिलाएं और 19 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं. इन पांच सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं.  बेहाली में सबसे अधिक 55.6 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद समागुरी में 51.2 प्रतिशत, बोंगाईगांव में 50.32 प्रतिशत, सिदली में 49.82 प्रतिशत और धोलाई में 44.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड : तीन बजे तक 59.28% मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे अधिक 66.38 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 65.99 प्रतिशत, गुमला में 64.59 प्रतिशत और सिमडेगा में 64.31 प्रतिशत मतदान हुआ. खूंटी में 63.35 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद लातेहार में 62.81 प्रतिशत, गढ़वा में 61.06 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में 60.35 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 59.22 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 58.72 प्रतिशत और कोडरमा में 58.13 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन बजे तक हजारीबाग में 57.16 प्रतिशत, पलामू में 56.57 प्रतिशत तथा रांची जिले में सबसे कम 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 59.3% वोटिंग

झारखंड में पहले चरण के तहत 43  विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान दोपहर 3 बजे तक 59.3% मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है.

केरल: पहले पांच घंटे में तेज मतदान, वायनाड में 34.38% वोटिंग

केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह तेजी से मतदान हुआ और पहले पांच घंटे में दोनों सीटों पर क्रमश: 34.38 और 36.08 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.  निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 13.7 प्रतिशत था, जो 10 बजे बढ़कर 13.91 प्रतिशत ही हुआ, लेकिन 10.30 बजे 20.54 प्रतिशत हो गया. इसके बाद मतदान प्रतिशत पूर्वाह्न 11.30 बजे 27.43 प्रतिशत और 12.30 बजे 34.38 प्रतिशत दर्ज किया गया. चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 9.30 बजे और 10.10 बजे तक क्रमशः 14.64 और 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 29.24 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला, वहीं 12.15 बजे तक मतदान प्रतिशत 36.08 पहुंच गया.

मेघालय उपचुनाव: गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर एक बजे तक 49.3% मतदान

मेघालय में गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को अपराह्न एक बजे तक 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ. क्षेत्र में 15,923 महिलाओं समेत कुल 32,254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. पश्चिमी गारो हिल्स जिले में इस निर्वाचन क्षेत्र के 51 मतदान केंद्रों में से 31 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है.

झारखंड चुनाव: एक बजे तक 43 विधानसभा सीट पर 46.25% मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के तहत अपराह्न एक बजे तक 46.25 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. गुमला जिले में सबसे अधिक 52.11 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 51.53 प्रतिशत, खूंटी में 51.37 प्रतिशत और सरायकेला-खरसावां जिले में 50.71 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. सिमडेगा में 50.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लातेहार में 50.41 प्रतिशत, कोडरमा में 47.33 प्रतिशत और रामगढ़ में 46.81 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. गढ़वा में 46.75 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 46.41 प्रतिशत, हजारीबाग में 45.77 प्रतिशत, चतरा में 45.76 प्रतिशत और पूर्वी सिंहभूम में 44.88 प्रतिशत मतदान हुआ.

बंगाल उपचुनाव : 6 विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 45% से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को अपराह्न एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीट परऔसतन 45.59 प्रतिशत मतदान हुआ, तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद हरोआ में 47.10, मेदिनीपुर में 46.24, मदारीहाट में 46.18, सीताई में 45 और नैहाटी में 39.12 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 39.35% मतदान

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 42.74 प्रतिशत, चौरासी में 40.95 प्रतिशत, सलूम्बर में 40.03 प्रतिशत, देवली उनियारा में 37.78 प्रतिशत, झुंझनू में 35.71 प्रतिशत व दौसा में 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मप्र उपचुनाव: एक बजे तक विजयपुर में 54.86% और बुधनी में 51.16% मतदान हुआ

मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में अपराह्न एक बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. श्योपुर जिले में विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है. रावत वर्तमान में मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री हैं और उन्होंने अपने पैतृक गांव सुनवाई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुधनी में निवर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि बुधनी सीट से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज कस्बे में मतदान किया.

बिहार : चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.77% मतदान

बिहार में बुधवार को तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक बेलागंज में 35.5 प्रतिशत, इमामगंज में 38.17 प्रतिशत, रामगढ़ में 34.43 प्रतिशत और तरारी में 30.9 प्रतिशत मतदान हुआ. इन विधानसभा क्षेत्रों के तत्कालीन विधायकों के पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद ये सभी चार सीटें खाली हो गई थीं. इन चार विधानसभा सीटों पर 12 लाख से अधिक मतदाता हैं जो 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में लगभग 5.73 लाख मतदाता महिलाएं हैं जबकि 19 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. कुल 631 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 11,510 मतदाता हैं.

कर्नाटक : तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में डेढ़ बजे तक 45% मतदान

कर्नाटक में तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपराह्न डेढ़ बजे तक करीब 45.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शिग्गांव, सेंडुर और चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 770 मतदान केंद्रों पर सात लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं. इन सीट पर कुल 45 उम्मीदवार हैं. चन्नपटण में 48.15 प्रतिशत, शिग्गांव में 43.5 और सेंडुर में 43.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सेंडुर, शिग्गांव और चन्नपटण निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: कांग्रेस के ई. तुकाराम, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के मई में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी. चन्नपटण से 31 उम्मीदवार, जबकि सेंडुर से छह और शिग्गांव से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

दोपहर एक बजे तक झारखंड में हुआ 46.3 प्रतिशत मतदान

झारखंड में दोपहर एक बजे तक 46.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

झारखंड : 11 बजे तक 29.31 मतदान, रांची शहर में सबसे धीमी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर जारी मतदान में दिन 11 बजे तक कुल 29.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा खूंटी जिले की विधानसभा सीटों पर 34.12 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि रांची विधानसभा सीट पर सबसे कम मात्र 17.85 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं.

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी संग डाला वोट

झारखंड के मुख्यमंत्री और बरहेट विधानसभा सीट से JMM उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से JMM उम्मीदवार कल्पना सोरेन के साथ #JharkhandAssemblyElections2024 के लिए मतदान किया.

अलवर रामगढ़ सीट पर नव विवाहिता ने विदाई से पहले बूथ में जाकर किया मतदान

अलवर रामगढ़ विधानसभा के नौगांव कस्बे में स्थित बूथ पर बुधवार को एक नव विवाहिता ने विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया. नौगांवा निवासी मोनिका सोनी ने विदाई से पहले अपने मत का इस्तेमाल किया. मोनिका की शादी देवउठनी एकादशी को हुई. मोनिका सोनी खुद राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही हैं.

सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें : झारखंड के पूर्व CM उम्मीदवार चंपई सोरेन

सरायकेला-खरसावां: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन ने कहा, "सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें... गोगो दीदी योजना बहुत लाभदायक है."

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में नांव में बैठकर मतदान करने पहुंच रहे लोग

चौरासी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. इस विधानसभा सीट पर सुबह से मतदान हो रहा है और मतदान करने के लिए नांव में बैठकर पहुंच रहे हैं. कडाना बेक वॉटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदान केंद्र में यहां लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. 129 मतदाताओं ने नांव में बूथ पर पहुंचकर मतदान किया है. 

झारखंड में वोटिंग पर ये बोले चंपई सोरेन

सरायकेला विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "...हमें सिद्धो-कान्हो और संथाल की धरती को बांग्लादेशी घुसपैठियों से बचाना है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भाजपा झारखंड में सरकार बनाएगी. हमारे सामने कुछ मुख्य मुद्दे बांग्लादेशी घुसपैठ, बेरोजगारी और सिंचाई हैं." 

वायनाड मुझे स्नेह का बदला चुकाने का मौका दें-प्रियंका गांधी

 वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने उम्मीद जताई कि वायनाड के लोगों के प्यार और स्नेह का बदला चुकाने का उनको मौका देंगे. उनको लोगों के लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका मिलेगा. उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. 

वायनाड में सुबह 9 बजे तक 13 % मतदान दर्ज

केरल के वायनाड में सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

Jharkhand Chunav:झारखंड में सुबह 9 बजे तक हुई 13 % वोटिंग

झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर  सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.