जेडीयू (JDU) अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने बीजेपी सरकार पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया है. ललन सिंह ने अपने ट्वीट पर लिखा, "B.J.P. बड़का झुट्ठा पार्टी के दरकिनार नेता श्री @SushilModi जी, गुजरात में नगर निगम चुनाव बिना ट्रिपल टी या संबंधित आयोग गठन/रिपोर्ट के कैसे हुआ? स्पष्ट है भाजपा न सिर्फ़ पिछड़ा विरोधी है बल्कि आधी आबादी सहित गरीब सवर्ण विरोधी भी है, बस दो अमीर घरानों को न. 1 बनाना लक्ष्य है.
समता पार्टी के गठन काल के बाद किसी कारणवश भूले-बिछड़े व असक्रिय सभी पुराने साथियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि बिहार व देश के लिए आवश्यक जनहितकारी मुद्दों के साथ सक्रिय होकर जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़ जाएं। आपके बहुमूल्य विचारों व सुझावों का सम्मान होगा 🙏
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 3, 2021
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इसके पहले भी आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा आयोग गठन की बात कहकर आरक्षण को उलझाना चाहती है. भाजपा सरकार निकाय चुनाव को लेकर सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही है. ललन सिंह ने ऐलान किया था कि बीजेपी की साजिश के खिलाफ जेडीयू पूरे राज्य में पोलखोल अभियान चलाएगी.
इसके जवाब में बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेती सुशील मोदी ने एक वीडियो जारी कर ललन सिंह को जवाब दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि एक डेडिकेटेड आयोग बनाकर समाज में अति पिछड़ा लोगों की पहचान करने के लिए एक आयोग बनाने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को पटना हाईकोर्ट ने दोहराया. इसके बाद भी नीतीश कुमार ने आयोग का गठन नहीं किया. हमारे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी आयोग की मांग कर मामले को उलझाना चाहती है, लेकिन आयोग बनाने की बात बीजेपी की नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट की है. बीजेपी चाहती है कि आयोग बनाकर अति पिछड़ों की पहचान की जाए व उनको आरक्षण दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट भी यदि विशेष आयोग गठित करने के अपने निर्णय को दोहराएगा तो बिहार में Dedicated आयोग का गठन करेंगे या नहीं ? pic.twitter.com/wbawlAYjJ0
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 7, 2022
बता दें कि बिहार में बीजेपी व जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद से दोनों पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर हमलावर हैं. दोनों पार्टियों ने नेता ट्वीट कर व बयान जारी कर एक दूसरी पार्टी पर हमला बोलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें
- महाराष्ट्र के नासिक में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, एक बच्चा समेत 11 की जलकर मौत; 38 झुलसे
- दीवाली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, CNG-PNG के दाम बढ़े; जानें- किस शहर में सबसे ज्यादा दाम?
- "एकनाथ शिंदे का ग्रुप सिर्फ एक गुट है, दल नहीं": उद्धव ठाकरे गुट
Video: मुंबई अहमदाबाद रूट पर गाय और भैंस से टकराई वंदे भारत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं