विज्ञापन

नीतीश के सांसद SIR के खिलाफ, पार्टी लाइन से हटकर फिर दिया बयान, बोले- चुनाव आयोग सबकी सुने

बांका लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के सांसद गिरिधारी यादव ने बुधवार को भी चुनाव आयोग और SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग को गरीब और अनपढ़ लोगों के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए.

नीतीश के सांसद SIR के खिलाफ, पार्टी लाइन से हटकर फिर दिया बयान, बोले- चुनाव आयोग सबकी सुने
नीतीश कुमार के सांसद ने SIR पर की चुनाव आयोग की खिलाफत.
  • जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने चुनाव आयोग की संवैधानिक भूमिका का जिक्र कर SIR प्रक्रिया को गलत बताया है.
  • गिरधारी यादव ने कहा कि उनका बयान उनकी व्यक्तिगत राय है, नीतीश कुमार ने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है.
  • गिरधारी यादव ने कहा कि SIR के लिए दिया गया समय बहुत कम है, जिससे आम लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार एसआईआर के खिलाफ वपक्षी नेता लगातार विरोध प्रदर्शन (Bihar SIR) कर रहे हैं. आज भी संसद भवन परिसर में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस पर जेडीयू सांसद गिरधारी यादव (Girdhari Yadav On SIR) ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है. उसे सभी लोगों की बात सुननी चाहिए. चुनाव आयोग SIR पर जो भी कर रहा है वह गलत है. गिरधारी यादव ने कहा कि वह पहले भी अपनी निजी राय दे चुके हैं. जबकि जेडीयू के कई नेता उनके इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने जो भी कहा है वह जेडीयू की राय नहीं है.

ये भी पढ़ें- आज NDA में हैं तो कल महागठबंधन में जा सकते हैं... जेडीयू सांसद का SIR पर चौंकाने वाला बयान

'नीतीश कुमार कुछ कहेंगे तो बयान नहीं दूंगा'

जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि उनकी राय पर जेडीयू के दूसरे नेता क्या कह रहे हैं. इस पर गिरधारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनके बयान पर अब तक कोई राय नहीं दी है. जेडीयू सांसद ने कहा कि जैसे उनका विचार है वैसे ही मेरा भी विचार है. उन्होंने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है. अगर नीतीश कुमार का इस पर कोई बयान आएगा तो वह भी आगे से इस मुद्दे पर ऐसा कोई बयान नहीं देंगे. 

SIR पर चुनाव आयोग गलत कर रहा है

गिरधारी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग SIR पर जो भी कर रहा है, वह गलत है. क्यों कि उनके बेटे का नाम भी वोटिंग लिस्ट से कट रहा है. यह गलत है. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में यह प्रक्रिया संभव नहीं है.उन्होंने कहा कि इस पर सरकार कुछ नहीं कर सकती. यह चुनाव आयोग का मामला है. 

JDU सांसद SIR की प्रक्रिया के खिलाफ

बांका लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के सांसद गिरिधारी यादव ने बुधवार को चुनाव आयोग और SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि SIR के लिए बहुत कम समय दिया, जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.गरीब और अनपढ़ लोगों के प्रति चुनाव आयोग को अपना दायित्व निभाना चाहिए.चुनाव आयोग व्यवहारिकता को नहीं समझता है. उसे SIR की प्रक्रिया के लिए और ज़्यादा समय देना चाहिए था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com