चेन्नई:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को अब दिन में सिर्फ एक बार 15 मिनट के लिए वेन्टीलेटर पर रखा जाता है, ताकि उनके फेफड़ों में फैलाव आ सके, यह जानकारी दी अपोलो अस्पताल के चेयरमैन डॉ प्रताप सी. रेड्डी ने, और दोहराया कि अब उन्हें जब भी वह चाहें, डिस्चार्ज किया जा सकता है.
पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट जारी करने वाले डॉ रेड्डी ने कहा कि सीएम जयललिता अब बिना वेन्टीलेटर के भी आराम से सांस ले पा रही हैं. जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका फेफड़ों में संक्रमण के लिए उपचार किया जा रहा था.
जयललिता के मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज को संभालने लायक होने के बारे में पूछे जाने पर डॉ रेड्डी ने कहा, "उनके शरीर की कुछ अन्य प्रक्रियाओं को तेज़ करना होगा, लेकिन वह अब अपनी बात समझा पा रही हैं, निर्देश दे पा रही हैं..." डॉ रेड्डी ने कहा, "उनकी मानसिक प्रक्रियाएं बिल्कुल सामान्य हैं..."
पिछले सप्ताह अस्पताल में अपने बेड से ही जारी एक बयान में जयललिता ने अपने ठीक होने को 'पुनर्जन्म' की संज्ञा दी थी, जो उनके मुताबिक लोगों की प्रार्थनाओं का नतीजा है.
उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के प्रवक्ता सी. पोन्नायन ने गुरुवार को कहा था कि जयललिता "अब स्वयं भोजन कर रही हैं, बैठ रही हैं, और आराम से बात कर पा रही हैं... वह खुश हैं..."
पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट जारी करने वाले डॉ रेड्डी ने कहा कि सीएम जयललिता अब बिना वेन्टीलेटर के भी आराम से सांस ले पा रही हैं. जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका फेफड़ों में संक्रमण के लिए उपचार किया जा रहा था.
जयललिता के मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज को संभालने लायक होने के बारे में पूछे जाने पर डॉ रेड्डी ने कहा, "उनके शरीर की कुछ अन्य प्रक्रियाओं को तेज़ करना होगा, लेकिन वह अब अपनी बात समझा पा रही हैं, निर्देश दे पा रही हैं..." डॉ रेड्डी ने कहा, "उनकी मानसिक प्रक्रियाएं बिल्कुल सामान्य हैं..."
पिछले सप्ताह अस्पताल में अपने बेड से ही जारी एक बयान में जयललिता ने अपने ठीक होने को 'पुनर्जन्म' की संज्ञा दी थी, जो उनके मुताबिक लोगों की प्रार्थनाओं का नतीजा है.
उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के प्रवक्ता सी. पोन्नायन ने गुरुवार को कहा था कि जयललिता "अब स्वयं भोजन कर रही हैं, बैठ रही हैं, और आराम से बात कर पा रही हैं... वह खुश हैं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयललिता, जयललिता की सेहत, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, तमिलनाडु की सीएम, अपोलो अस्पताल, Jayalalithaa Health, Apollo Hospital, Tamil Nadu Chief Minister, AIADMK, एआईएडीएमके