विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2019

जापान: ओसाका में मुलाकात के दौरान ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आपने बड़ा काम किया है

जापान के ओसाका में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई

जापान: ओसाका में मुलाकात के दौरान ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आपने बड़ा काम किया है
पीएम मोदी
नई दिल्ली:

जापान के ओसाका में पीएम मोदी (PM Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और कहा, आपने बड़ा काम किया है'. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह इस जीत के हकदार हैं. ट्रंप ने कहा, 'मुझे याद है कि जब आपने पहली बार कार्यभार संभाला था. तब बहुत सारे गुट थे और वह आपस में लड़ रहे थे लेकिन अब वे साथ हैं. यह आपके और आपकी क्षमताओं के लिए एक शानदार ट्रिब्यूट है.' 

राज्यसभा में बहुमत के लिए BJP कर रही 'पीछे के दरवाजे' का इस्तेमाल, कई महत्वपूर्ण बिल पास करवाने पर नजर...

ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बात महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों देशों के बीच ट्रेड टैरिफ और रूस के साथ हथियार डील पर मतभेद चल रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैं और पीएम मोदी वाकई अच्छे दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी इतने करीब नहीं रहे.' ट्रंप ने पीएम को जी20 समिट से इतर मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया. ट्रंप ने कहा, 'मैं इस बात को पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हम कई तरीकों से एक साथ काम करेंगे जिसमें मिलिट्री भी शामिल होगी. हम आज ट्रेड पर चर्चा करेंगे.' 

...जब जापान में PM मोदी के कार्यक्रम में लगे 'वंदे मातरम' और 'जय श्रीराम' के नारे, देखें VIDEO

वहीं पीएम मोदी ने कहा, भारत यूएस के साथ सकारात्मक रिश्ते बरकरार रखते हुए काम करेगा. भारत के अमेरिका के साथ मजबूत व्यापार समझौते हैं. हालही में भारत ने अमेरिका की डिफेंस फर्म से एडवांस मिलिट्री हार्डवेयर खरीदे हैं. पीएम ने कहा, 'हम अमेरिका के साथ सकारात्मक संबंधों के लिए काम करने का प्रयास करेंगे. भारत और यूएस का लक्ष्य दूरदर्शी और सकारात्मक है. हम एक बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Video: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से की मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: