प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
नोटबंदी के 45 दिन में जनधन खातों में सबसे ज्यादा कालेधन को जमाकर करके सफेद किया गया. इस दौरान जमा दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि इसके चलते कर विभाग ऐसी जमाओं के बारे में सूचना जुटा रहा है.
इसके अलावा कर विभाग के पास 4.86 लाख खातों में की गई छोटी 30,000 से 50,000 रुपये की जमा राशि के भी आंकड़े हैं. इन खातों में कुल जमा 2,000 करोड़ रुपये है. 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 41,523 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई. वहीं 9 नवंबर तक इन खातों में 45,637 करोड़ रुपये जमा थे.
इस तरह जनधन खातों में कुल जमा 87,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं, 15 दिन में जनधन खातों से 3285 करोड़ रुपयों की निकासी भी हुई हैं.
अधिकारी ने कहा, "जनधन खातों पर मिली सभी सूचना की जांच की जा रही है. यदि यह पाया गया कि इन खातों में जमा किसी और व्यक्ति की है तो उचित समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."
अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह में जनधन खातों में 20,224 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई. हालांकि, बाद में जमा में उल्लेखनीय गिरावट आई.
इसके अलावा कर विभाग के पास 4.86 लाख खातों में की गई छोटी 30,000 से 50,000 रुपये की जमा राशि के भी आंकड़े हैं. इन खातों में कुल जमा 2,000 करोड़ रुपये है. 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 41,523 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई. वहीं 9 नवंबर तक इन खातों में 45,637 करोड़ रुपये जमा थे.
इस तरह जनधन खातों में कुल जमा 87,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं, 15 दिन में जनधन खातों से 3285 करोड़ रुपयों की निकासी भी हुई हैं.
अधिकारी ने कहा, "जनधन खातों पर मिली सभी सूचना की जांच की जा रही है. यदि यह पाया गया कि इन खातों में जमा किसी और व्यक्ति की है तो उचित समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."
अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह में जनधन खातों में 20,224 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई. हालांकि, बाद में जमा में उल्लेखनीय गिरावट आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जनधन योजना, नोटबंदी, नोटबंदी के बाद जमा, जनधन खाते, कर विभाग, Jandhan Scheme, Notebandi, Note Ban, Jandhan Account Deposits, Income Tax