
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादर लोरगाम में गुरुवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद मार गिराया गया था. सूत्रों के अनुसार, मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, हालांकि पिछले साल जब उन्होंने आतंकवाद की राह चुनी थी तो वे जैश-ए-मोहम्मद के साथ थे. मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजर वानी और यावर अहमद बट के तौर पर हुई है. इन तीनों ने पिछले साल अप्रैल और अगस्त में आतंकवाद की राह थामी थी.
श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर ने एक्स पर कहा था कि 15 मई, 2025 को एजेंसी से विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.
आज की मुठभेड़ शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है. जम्मू-कश्मीर में दो दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है. यह मुठभेड़ शोपियां जिले में एक अन्य ऑपरेशन के ठीक दो दिन बाद हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे. उनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है, जो दोनों शोपियां के रहने वाले हैं.
कुट्टे 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था और पिछले साल 8 अप्रैल को डेनिश रिसॉर्ट में हुए हमले में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे. वह मई 2024 में हीरपोरा में एक भाजपा सरपंच की हत्या से भी जुड़ा था. शफी 2024 में शामिल हुआ था और शोपियां के वाची में एक गैर-स्थानीय कार्यकर्ता की हत्या में शामिल था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं