विज्ञापन

पीएम मोदी ने आतंकी हमले के बाद अमित शाह से की बात, गृह मंत्री बोले- दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे. 

Jammu Kashmir Terror Attack: पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

Jammu Kashmir Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तुंरत बाद सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को फोन किया है. इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई. पीएम मोदी ने अमित शाह को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले के स्थल पर जाकर स्थिति का व्यक्तिगत रूप से आकलन करने के लिए कहा है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. 

आतंकी हमले के बाद शाह ने अपने घर पर एक विशेष बैठक बुलाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ के डीजी, जम्मू कश्मीर के डीजी और सेना के अधिकारी शामिल हुए. 

शाह ने आतंकी हमले पर जताया दुख 

इसके तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे". 

शाह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे." 

उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. " 

रक्षा मंत्री ने हमले को बताया कायरतापूर्ण 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कायरतापूर्ण और बेहद निंदनीय कृत्य बताया है. सिंह ने कहा, "पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूं. निर्दोष नागरिकों पर नृशंस हमला कायरतापूर्ण और बेहद निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं." 

हाल के वर्षों में सबसे बड़ा हमला: अब्‍दुल्‍ला

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह "हाल के वर्षों में देखे गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है."

मुख्‍यमंत्री ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता. स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा. कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है." 

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया. 

निंदा के लिए कोई शब्‍द पर्याप्‍त नहीं: अब्‍दुल्‍ला

उन्होंने कहा, "मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं. आगंतुकों पर यह हमला घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं." उन्होंने कहा कि घायलों के लिए अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी सहयोगी सकीना इटू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्था की देखरेख करने के लिए अस्पताल गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस आ जाऊंगा."

राजनीतिक दलों ने भी की हमले की निंदा

सभी दलों के राजनीतिक नेताओं ने गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है और इसे शांति और क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र पर हमला बताया है. 

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये "लक्षित हमले मानवता पर एक धब्बा हैं" और उन्होंने इस हमले की निंदा की है. 

खरगे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है. यह कायराना हमला मानवता पर एक धब्बा है. खबरों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं.''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: