विज्ञापन
20 days ago

राहुल गांधी के चीन के कब्जे वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने पूछा- आपको कैसे पता चीन ने भारत की जमीन हड़पी? बीजेपी ने राहुल की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल. वहीं आज भारत बनाम इंग्लैंड के लिए ओवल में खेला जा रहा टेस्ट भारत ने जीत लिया है. जीत का सेहरा बंधा मोहम्मद सिराज के सिर पर. दोनों पारी मिलाकर सिराज ने 9 विकेट लिए हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए हैं. उधर, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अनिल विज ने ही उनकी बातों पर ध्यान नहीं देने की नसीहत दे दी है.इस बीच प्रेमानंद महाराज ने भी अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. उन्होंने सफाई में आलोचना करने वालों पर हमला किया है.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में लड़के ने लड़की को मारी गोली

दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक लड़के ने लड़की को 2-3 गोलियां मारीं. घायल हालत में लड़की को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मौके पर मौजूद है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, दो जिलों में कल स्कूल बंद

उत्तराखंड में मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट है. 5 अगस्त को 7 जिलों में भारी बारिश ऑरेन्ज अलर्ट है. नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर ,बागेश्वर, पौड़ी ,टिहरी, देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम ने दो जिलों में स्कूलों  छुट्टी घोषित की है. उधम सिंह नगर और हरिद्वार में 5 अगस्त को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी.

भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ीं

भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ गई हैं.  2018 रेप केस की जांच फिर से शुरू होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कटारे के खिलाफ भोपाल रेंज के डीआईजी की निगरानी में जांच के आदेश दिए हैं, हालांकि कटारे को गिरफ्तारी से संरक्षण है.जांच में पूरा सहयोग करने को कहा गया है. MP सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और चार हफ्ते में जवाब मांगा है. सरकार ने हाईकोर्ट के 2 दिसंबर 2024 के आदेश को चुनौती दी गई है. हेमंत कटारे की ओर से वकील मीनेश दुबे के सहयोग से वरिष्ठ वकील गगन गुप्ता ने पक्ष रखा. कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की निगरानी डीआईजी भोपाल करेंगे, ताकि निष्पक्षता बनी रहे. साथ ही अगली सुनवाई तक हेमंत कटारे की गिरफ्तारी ना हो, अगर वो जांच में सहयोग करें.

दिल्ली में आबकारी नीति के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने पारदर्शी और सामाजिक सुरक्षा हेतु एक्साइज़ पॉलिसी के निर्माण के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह करेंगे. साथ ही कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के नेतृत्व में दिल्ली में प्रभावी और लोकहितकारी ईवी पॉलिसी निर्माण हेतु विशेष समिति का गठन किया गया है.  हमारी सरकार दिल्लीवासियों के प्रति समर्पित है और जनहित में लगातार निर्णय ले रही है.

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के टायर में खराबी

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के टायर में खराबी आ गई. इस खराबी के कारण विमान की उड़ान में देरी हुई. विमान 6E 792 को दोपहर 12:40 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन अचानक पायलट को टायर खराबी का अहसास हुआ. विमान के पिछले टायर में खराबी उस समय हुई जब वह एयरपोर्ट के एप्रन में खड़ा था. इससे पहले मुंबई से आए इस विमान के सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे. दिल्ली से नया टायर मंगवाया गया और विमान में लगाया गया. टायर बदलने के बाद फ्लाइट शाम 5:12 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई. विमान 4 घंटे से अधिक समय से देरी रवाना हुआ.

मुंबई में रहने वाले हिंदी भाषी नागरिकों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मराठी सिखाएगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पार्टी के हिंदी भाषी सेल ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषी नागरिकों को मराठी सिखाने की पहल की है. इस पहल का शुभारंभ आज प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता, विधायक जयंत पाटिल की उपस्थिति में हुआ. इस अभियान के आयोजक हिंदी भाषी सेल के अध्यक्ष मनीष दुबे हैं. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता जितेंद्र आव्हाड, मिलिंद कांबले, असलम शेख, अभय पांडे, अजय यादव, शैलेंद्र यादव, ज़ैनुल अंसारी, रंजीत चौधरी, राजेंद्र चंदेल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मुंबई में रहने वाले हिंदी भाषी नागरिकों, जो मराठी सीखने में रुचि रखते हैं, को मराठी सिखाने के लिए आज से यह अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान की शुरुआत एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के हिंदी भाषी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष दुबे ने की है. यह अभियान मुंबई के बोरवली और दहिसर इलाकों से शुरू किया जाएगा. जयंत पाटिल ने बताया कि यह अभियान पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन इलाकों से शुरू किया जाएगा.

इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को लेकर फडणवीस ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज स्पष्ट किया कि अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) परियोजनाओं को वर्षों तक अधूरी नहीं छोड़ा जा सकता और प्रत्येक परियोजना को तीन वर्षों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. वे मंत्रालय स्थित वॉर रूम की तीसरी समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में 30 अधोसंरचना परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव राजेश कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण परदेशी, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव बैठक में उपस्थित थे. वहीं विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

भारी बारिश के अलर्ट के चलते उधम सिंह नगर में कल स्कूल बंद

उधम सिंह नगर में  भारी बरसात के चलते अलर्ट की संभावना व्यक्त करते हुए उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया कल 5 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों  में किया अवकाश किया घोषित.

हिमाचल में अगले 12 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्‍ली में 10 देसी बमों को किया गया डिफ्यूज

दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के होलंबी कलां इलाके में आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई की गई. यहां एक खाली और सुरक्षित जगह पर 10 देसी बमों को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया. इन बमों को साल 2023 में एक मामले की जांच के दौरान बरामद किया गया था. इस मामले की जांच NIA कर रहीं है. इन बमों को नष्ट करने की जिम्मेदारी NSG, BDT (बम निरोधक दस्ता) और FSL रोहिणी (फॉरेंसिक साइंस लैब) की संयुक्त टीम को दी गई थी. सभी एजेंसियों को औपचारिक रूप से अनुरोध भेजा गया था, ताकि पूरी प्रक्रिया सुरक्षा के साथ की जा सके. आज सुबह जब टीमें मौके पर पहुंचीं, तो इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया. स्थानीय पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. इसके बाद NSG के कमांडोज़ और BDT टीम ने सभी सुरक्षा नियमों और मानक प्रक्रियाओं (SOPs) का पालन करते हुए इन सभी 10 देसी बमों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.  यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और किसी तरह की कोई जनहानि या नुकसान नहीं हुआ. 

पीएम मोदी ने गंगाराम अस्‍पताल जाकर किये शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल जाकर शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन किये हैं. झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में आज निधन हो गया है. वह पिछले डेढ़ महीने से अस्‍पताल में भर्ती थे. 

उत्तराखंड: गंगा इस समय अपने चेतावनी स्तर से मात्र 10 सेंटीमीटर नीचे

उत्तराखंड के पहाड़ों में कल देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. गंगा इस समय अपने चेतावनी स्तर से मात्र 10 सेंटीमीटर नीचे चल रही है, जिसके चलते गंगा के तराई वाले क्षेत्र में रह रहे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को गंगा से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए भी कहा जा रहा है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के इंजीनियर हरीश कुमार ने बताया कि हालांकि, गंगा अभी अपने चेतावनी स्तर से थोड़ी नीचे बह रही है, लेकिन जिस तरह से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है इसलिए विभाग के द्वारा लगातार गंगा का जलस्तर की मॉनिटर की जा रही है.

धारचूला के सोबला गांव के पास थान्गु नाले में बादल फटा

उत्‍तराखंड के धारचूला के सोबला गांव के पास थान्गु नाले में बादल फटा. बादल फटने से सोबला ढाकर मोटर मार्ग बाधित हुआ है. गनीमत रही कि रिहायशी इलाके में नहीं फटा बादल नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी. प्रशासन आकलन जुटाने में लगा है कि आखिर इससे कितना नुकसान हुआ है.

कबूतरखाने बंद किये जाने पर लोगों में गुस्‍सा

मुंबई के दादर में वर्षों पुरानी परंपरा वाले कबूतरखाना को बंद किए जाने के बाद अब कबूतरों का झुंड सड़कों पर अनाज की तलाश में बैठा दिखाई दे रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी ने इस कबूतरखाने को ताड़पत्री डालकर बंद कर दिया है, जिससे रोजाना हज़ारों कबूतरों को मिलने वाला दाना अब बंद हो गया है. अब ये कबूतर दादर रेलवे स्टेशन से लेकर कबूतरखाने तक की सड़क पर जमा हो रहे हैं, जिससे ट्रैफिक और आम लोगों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं. इस स्थिति को देखते हुए हिंदू समाज और पक्षी प्रेमी खुद सड़कों पर उतर आए हैं, ताकि इन कबूतरों को वाहनों से कुचले जाने से बचाया जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि कबूतरखाना केवल एक स्थल नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा एक प्रतीक है, जिसे जबरन बंद कर दिया गया है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी और उन्हें किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्‍हें देश और बिहार की चिंता... राहुल गांधी की पदयात्रा पर पप्‍पू यादव

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आगामी पदयात्रा पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "राहुल गांधी लगातार बिहार और देश की चिंता कर रहे हैं, गरीबों की चिंता कर रहे हैं... एकमात्र विकल्प कांग्रेस ही है. SIR को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग ने जो पिछले दरवाजे से हमला किया है, जिसमें बिहार के लोगों की नस्ल और उनके अधिकार पर ही हमला कर दिया गया है. इसलिए राहुल गांधी 10 तारीख से पदयात्रा करेंगे जिसमें पूरे गठबंधन दल भी जगह-जगह उनके साथ रहेंगे. हम किसी भी कीमत पर गरीब की आवाज को दबने नहीं देंगे, उसके अधिकार को छीनने नहीं देंगे और भाजपा जो पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है उसे आने नहीं देंगे."

मुंबई और महाराष्ट्र में टमाटर के दाम बेकाबू, कीमतें ₹80 किलो

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतों में अचानक तेज उछाल देखने को मिल रहा है. टमाटर के भाव अब ₹60 से ₹80/किलो तक जा पहुंचे हैं.  मंडियों में महज 10 दिनों में थोक दामों में 150% तक की बढ़त दर्ज की गई है. मॉनसून की अनियमित बारिश, कीट और फफूंदी से फसलें खराब हुई हैं, जिससे उत्पादन में 30–40% की गिरावट आई है. व्यापारियों का कहना है कि दीर्घकालीन समय के लिए दाम इसी प्रकार आसमान छूते नजर आएंगे. 

लोग देख रहे थे 'महाअवतार नरसिम्‍हा' फिल्‍म और ऊपर से गिर गई सिनेमा की 'छत'

गुवाहाटी के एक पीवीआर सिनेमा हॉल में रविवार रात अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के अनुसार, फिल्म शो के दौरान छत का एक हिस्सा गिरने से कुछ लोग घायल हो गए. इस घटना में बच्चों सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए. यह घटना फिल्म "महावतार नरसिम्हा" के शो के दौरान हुई, जब ऊपरी ढांचे का एक हिस्सा अचानक गिर गया और मलबा चारों ओर फैल गया. सूत्रों ने बताया कि कई लोग घबराहट में सिनेमा हॉल से बाहर भाग गए. 

महाराष्‍ट्र में रेत तस्करी के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का इस्‍तेमाल

महाराष्ट्र के भंडारा में अवैध रेत तस्करी के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. भंडारा जिले के लाखनी तालुका में रात के समय अवैध रेत तस्करी के लिए बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है. शिवनी से मोगरा मार्ग पर देर रात ऐसे कई वाहन देखे जा रहे हैं जो किसी भी प्रकार की पहचान के बिना रेत लेकर दौड़ते हैं. इससे न केवल कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि यह प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है. हाल ही में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राजस्व दिवस सप्ताह के मौके पर भंडारा का दौरा किया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा था कि रेती माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को इसके लिए विशेष निर्देश भी दिए गए थे. 

मोबाइल न मिलने पर युवक ने पहाड़ी से कूदकर की आत्महत्या

महाराष्‍ट्र के छत्रपती संभाजीनगर से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय युवक ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि परिजनों ने उसे मोबाइल नहीं दिलाया. मृतक की पहचान अथर्व गोपाल तायडे के रूप में हुई है, जो फिलहाल वालूज में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, अथर्व पिछले कुछ दिनों से अपनी मां से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था. जब मां ने साफ इनकार कर दिया, तो रविवार को अथर्व ने तिसगांव स्थित खवड्या डोंगर (पहाड़ी) से छलांग लगा दी. 

ओडिशा में कॉलेज छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में दो और लोग गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर जिले में 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले महीने हुई छात्रा की मौत के सिलसिले में रविवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने एक शिक्षक के खिलाफ दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कथित रूप से न्याय न मिलने के बाद खुद को आग लगा ली थी. 

पनवेल डांस बार में तोड़फोड़ करने वाले MNS कार्यकर्ता खुद पहुंचे थाने

पनवेल MNS डांस बार तोड़फोड़ मामले में नया मोड़ आया है. पनवेल में एक डांस बार में तोड़फोड़ करने के मामले में आज सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 8 कार्यकर्ता खुद पनवेल पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए. पनवेल में एक डांसबार में मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था. तोड़फोड़ मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. आज सुबह संबंधित 8 कार्यकर्ता खुद थाने में पेश हुए, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इन कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन इन डांस बारों पर कार्रवाई नहीं करेगा, तो उनका विरोध जारी रहेगा.

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी इलाके में गोली लगने से युवक की मौत

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गोली लगने से युवक की मौत हो गई है.  रोहिणी सेक्टर-16 के सरदार कॉलोनी के रहने वाले 20 साल के रोहित ब्राड़ की गोली गलने से मौत हुई है, जिसे हॉस्पिटल में उसनके दोस्‍त पंकज, आलम और आकाश लेकर पहुंचे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि गोली H-ब्लॉक जहांगीरपुरी में चली है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाईं ओर गर्दन के नीचे गोली का जख्म है. घटना का कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

हिमाचल प्रदेश के 6 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के 6 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 3 जिलो में ऑरेंज व  3 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में  मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर,में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट, जबकि शिमला, कांगड़ा व मंडी में येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को ऊना, बिलासपुर व कांगड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है. इन दिनों ऊना सहित कई जिलों में खूब वर्षा हो रही है, जिससे काफी नुक्सान हो रहा है. हालांकि, 6 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मनसे का आज मुंबई में पदाधिकारियों का सम्मेलन

मनसे का आज मुंबई में पदाधिकारियों का सम्मेलन होने वाला है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की उपस्थिति में यह सम्मेलन होगा. सुबह 10 बजे रंगशारदा सभागृह, बांद्रा में मनसे का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में मनसे के नेता, महासचिव और मुंबई के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनावों की रणनीती में मनसे का यह सम्मेलन महत्वपूर्ण है.

रत्नागिरी में पलटा गैस टैंकर, 2 महीने में तीसरी घटना

रत्नागिरी के निवली इलाके में गणपती रोड पर गैस टैंकर पलट गया. हालांकि, घटना में किसी तरह की गैस लीक का खतरा नहीं है और सड़क पर यातायात भी सामान्य रूप से जारी है. यह पिछले दो महीनों में जिले में गैस टैंकर पलटने की तीसरी घटना है. हादसे में घायल टैंकर चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं.

भारी बारिश के कारण लखनऊ में स्‍कूलों की छुट्टी

लगातार हो रही भारी वर्षा की दृष्टिगत जिलाधिकारी लखनऊ महोदय के आदेश के अनुपालन में जनपद लखनऊ के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे. जिन विद्यालयों के बच्चे बस या वैन से प्रस्थान कर चुके हैं उन्हें भी सूचित करके वापस बुला लिया जाए. 

उत्तराखंड में मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • 4 अगस्‍त को नैनीताल चंपावत बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
  • 5 अगस्‍त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर ,उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
  • 4 अगस्‍त को नैनीताल ,बागेश्वर चंपावत देहरादून में स्कूलों की छुट्टी.
  • सरकारी, अशासकीय, निजी, सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी.
  • 4 अगस्‍त को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट धारचूला और मुनस्यारी में स्कूलों की छुट्टी.

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से, ये बिल होंगे पेश

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन के पटल पर दो महत्वपूर्ण सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट्स पेश करेंगी. एक रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्टेट फाइनेंस और दूसरी रिपोर्ट 'वॉल्फेयर ऑफ बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स' से जुड़ी है.

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें ग़ाज़ीपुर की जिला पुलिस ने लखनऊ के दारूलशफा से गिरफ्तार किया है. ग़ाज़ीपुर में उमर कि ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. उसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आज ग़ाज़ीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा. 

दिल्‍ली एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्‍ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार और रविवार को भी दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

सावन महीने के चौथे सोमवार, मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com