दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार और रविवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. श्रावण माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं इस मौके पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के हर सोमवार को देवाधिदेव महादेव के अलग-अलग स्वरूप का विशेष श्रृंगार किया जाता है. मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें ग़ाज़ीपुर की जिला पुलिस ने लखनऊ के दारूलशफा से गिरफ्तार किया है. ग़ाज़ीपुर में उमर कि ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. उसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आज ग़ाज़ीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा. दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान रेखा गुप्ता की सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस के खिलाफ बिल के साथ कई अहम बिल पेश करने वाली है.
भारी बारिश के कारण लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी
लगातार हो रही भारी वर्षा की दृष्टिगत जिलाधिकारी लखनऊ महोदय के आदेश के अनुपालन में जनपद लखनऊ के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे. जिन विद्यालयों के बच्चे बस या वैन से प्रस्थान कर चुके हैं उन्हें भी सूचित करके वापस बुला लिया जाए.
उत्तराखंड में मौसम विभाग का भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- 4 अगस्त को नैनीताल चंपावत बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
- 5 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर ,उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट.
- 4 अगस्त को नैनीताल ,बागेश्वर चंपावत देहरादून में स्कूलों की छुट्टी.
- सरकारी, अशासकीय, निजी, सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र की छुट्टी.
- 4 अगस्त को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट धारचूला और मुनस्यारी में स्कूलों की छुट्टी.
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से, ये बिल होंगे पेश
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन के पटल पर दो महत्वपूर्ण सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट्स पेश करेंगी. एक रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्टेट फाइनेंस और दूसरी रिपोर्ट 'वॉल्फेयर ऑफ बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स' से जुड़ी है.
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें ग़ाज़ीपुर की जिला पुलिस ने लखनऊ के दारूलशफा से गिरफ्तार किया है. ग़ाज़ीपुर में उमर कि ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. उसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आज ग़ाज़ीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा.
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार और रविवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
सावन महीने के चौथे सोमवार, मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित
#WATCH | गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: पवित्र सावन महीने के चौथे सोमवार के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। pic.twitter.com/v049Iuyklu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025