
सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की ओर मार्च करने पर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने उनके हमहमा आवास के बाहर स्थित न्यू एयरपोर्ट रोड से गिरफ्तार किया
अलगाववादियों ने अनंतनाग जिले तक एक मार्च का आह्वान किया था
हुर्रियत प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी को पुलिस ने उनके हमहमा आवास के बाहर स्थित न्यू एयरपोर्ट रोड से गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने कहा कि अलगाववादी नेता को उसके बाद पुलिस थाना हमहमा ले जाया गया। पुलिस ने गिलानी को नजरबंद किया था।
अलगाववादियों ने अनंतनाग जिले तक एक मार्च का आह्वान किया था जहां घाटी में जारी अशांति के दौरान सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी ने अनंतनाग जिले की ओर मार्च करने का प्रयास किया ताकि लोगों से एकजुटता दिखाने को लाल चौक पर आयोजित एक रैली में हिस्सा ले सके।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हुर्रियत कान्फ्रेंस, सैयद अली शाह गिलानी, जम्मू कश्मीर पुलिस, दक्षिण कश्मीर, अनंतनाग, Hurriyat Conference, Syed Ali Shah Gilani, Jammu Kashmir, South Kashmir, Anantnag