
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना का एक जवान भी शहीद
बुधवार को माछिल सेक्टर में चार घुसपैठिए मारे गए
हाल में LoC पर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशें बढ़ीं
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया. राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सरदारी नार के जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. ये इलाका गुरेज़ और माछिल के बीच का है.
सुरक्षाबलों के जवान माछिल में जब जंगल में अंदर की ओर घुसे तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकी मारे गए. इनमें से तीन के शव बरामद हुए हैं. मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके 47 राइफल, एक पिस्टल, तीन जीपीएस, मैप शीट और लड़ाई के दौरान काम आने वाले कई समान बरामद हुए हैं.
हाल के दिनों में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें काफी बढ़ गई हैं. दरअसल गर्मी के मौसम में आतंकी किसी भी तरह घुसपैठ करने की ताक में रहते हैं, क्योंकि सर्दियों में बॉर्डर पर बर्फ जम जाने पर घुसपैठ करना काफी मुश्किल हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं