विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2019

जम्मू कश्मीर: शोपियां में महिला एसपीओ को घर के बाहर आतंकियों ने मारी गोली

SPO Khushboo Jan: एक तरफ पाकिस्तान शांति की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ उसके नापाक हरकतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मानकोट में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

जम्मू कश्मीर: शोपियां में महिला एसपीओ को घर के बाहर आतंकियों ने मारी गोली
आतंकियों ने घर के बाहर SPO Khushboo Jan को मारी गोली
नई दिल्ली:

एक तरफ पाकिस्तान शांति की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ उसके नापाक हरकतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले के मानकोट में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इसी बीच शोपियां के वाहिल इलाके में एक एसपीओ (महिला विशेष पुलिस अधिकारी) खुशबू जन (Khushboo Jan) की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बंदूकधाकरियों ने दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया. 

गोली लगने के बाद एसपीओ खुशबू जन को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोलीबारी की इस घटना से शोपियां में दहशत का माहौल है. पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है तो वहीं सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. पुलिस ने केस रजिस्टर्ड करके जांच जारी कर दी है. 

गौर हो कि सेना ने आतंकियों के खिलाफ घाटी में मिशन ऑल आउट चलाया हुआ है. जिसमें लगातार कई आतंकियों को मार गिराया है. सेना के इस आक्रामक रुख से आतंकियों में डर बैठ गया है. लेकिन सेना ने साफ कर दिया है कि घाटी में उनका यह मिशन आगे भी जारी रहेगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में धमाका, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा जख्मी
जम्मू कश्मीर: शोपियां में महिला एसपीओ को घर के बाहर आतंकियों ने मारी गोली
सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर
Next Article
सरकार ने बदला अंडमान-निकोबार की राजधानी का नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com