विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2018

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद, 120 लोग सुरक्षित निकाले गए

राजौरी और जम्मू में पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली पीर की गली में तीन फुट से अधिक बर्फ जमा हुआ है.

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद, 120 लोग सुरक्षित निकाले गए
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से मौसम की पहली भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड से लगे पीर की गली से 120 से अधिक लोगों को बचाया गया है जिसमें से अधिकांश ट्रक चालक हैं. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) मोहम्मद रफीक ने शनिवार को बताया कि एक बुजुर्ग महिला सहित बचाये गये कुछ लोग बीमार थे और उन्हें अस्तपाल ले जाया गया. हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर नहीं है. राजौरी और जम्मू में पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली पीर की गली में तीन फुट से अधिक बर्फ जमा हुआ है. बचाव अभियान की अगुवाई करने वाले रफीक ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण दोनों तरफ 70 से अधिक वाहनों के फंसे होने की खबर के बाद कल शाम संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया और 120 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित सुरनकोट ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: आ रही है ठंड : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से स्वर्ग जैसा नजारा, देखें तस्वीरें

इन वाहनों में अधिकांश ट्रक था. अधिकारी ने बताया कि 60 वर्षीय एक महिला बीमार हो गयी थी जिसे उसके दो बेटों और सात वर्षीय पोते के साथ शोपियां ले जाया गया. बचाव अभियान शनिवार सुबह तीन बजे तक चला और बचाये गये लोगों को शुरू में पसाना स्थित सेना के शिविर लाया गया जहां उन्हें खाना दिया गया. उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ लोग बीमार थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि पीर की गली में बर्फबारी लगातार जारी है और मौसम ठीक होते ही बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा. पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी के कारण ठंड के मौसम में मुगल रोड आमतौर पर बंद रहता है. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल
जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद, 120 लोग सुरक्षित निकाले गए
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Next Article
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com