
प्रतीकात्मक फोटो
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत की चोटी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर एक अस्थायी शेड में शुक्रवार को मामूली आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और इस घटना का तीर्थयात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जो सुचारू रूप से जारी है. अधिकारियों ने कहा कि भैरवघाटी के रास्ते में कुछ मजदूर घोड़ा स्टैंड के पास अस्थायी शेड में ठहरे हुए थे और दोपहर करीब 1.30 बजे उनके कुछ सामान में आग लग गई.
उन्होंने बताया कि दमकल और आपातकालीन सेवा, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
ये भी पढ़ें-
- MP: 27 साल की इस महिला के पास है 'श्री अन्न' का भंडार, बांट रही हैं जीवनभर की कमाई
- अंधविश्वास ने ली 3 महीने की बच्ची की जान, निमोनिया ठीक करने के लिए 51 बार गर्म सलाखों से दागा
- जम्मू कश्मीर राज्य में हम बेहतर थे : लद्दाख को लेकर बोले सोनम वांगचुक
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)