जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों (Security forces) पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. पुलिस (Police) ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है और मुठभेड़ जारी है.

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़चल रही है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है और मुठभेड़ जारी है.

अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां आए दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. फिलहाल इस मामले में अभी विस्तृच जानकारी का इंतजार है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें :