जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है और मुठभेड़ जारी है.
Encounter breaks out in J-K's Anantnag
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/A0VmyCpX1q#JammuAndKashmir #Encounter #Anantnag pic.twitter.com/HBnd2vZE5h
अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां आए दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. फिलहाल इस मामले में अभी विस्तृच जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं