विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

जम्मू-कश्मीर : नायब तहसीलदार पद पर भर्ती के लिए 'भूरा गधा' भी उम्मीदवार!

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने परीक्षा के लिए गधे के नाम पर जारी किया प्रवेश पत्र, रविवार को होगी परीक्षा

जम्मू-कश्मीर : नायब तहसीलदार पद पर भर्ती के लिए 'भूरा गधा' भी उम्मीदवार!
जम्मू-कश्मीर में गधे के नाम पर जारी किया गया परीक्षा का प्रवेश पत्र.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने नायब तहसीलदार के पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 'कचुर खार' के नाम पर एक प्रवेश पत्र जारी किया है. कचुर खार यानी कि 'भूरा गधा.'

जम्मू-कश्मीर में दो साल पहले एक परीक्षा में एक गाय को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. अब नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा के लिए गधे को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की यह परीक्षा रविवार को होगी.  

परीक्षा के लिए कचुर खार (भूरा गधा) के नाम पर प्रवेश पत्र जारी हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने मजाक में गधे के नाम पर आवेदन कर दिया था. ट्विटर और फेसबुक पर ‘ एडमिट कार्ड ’ की तस्वीर को काफी लोग शेयर कर रहे हैं. प्रवेश पत्र पर गधे की तस्वीर लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : आगरा के छात्र को मिले एडमिट कार्ड में लगा है सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फोटो

इस गड़बड़ी पर टिप्पणी करने के लिए बोर्ड को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा , “यह हास्यास्पद है कि गधे के नाम पर प्रवेश पत्र जारी किया गया और फिर इसे समाचार बना दिया गया. यह दिखाता है कि हमारे पास कितना फालतू समय है.”

VIDEO : गाय के नाम बना एडमिट कार्ड

एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “इस आवेदन पत्र को एसएसबी डिलीट कर सकता था क्योंकि साल 2015 में भी ऐसा ही मामला हुआ था.” साल 2015 में व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com