कोलकाता मेेें एनआईए कार्यालय के बाहर धमाके की जांच करते पुलिस कर्मी (फाइल फोटो)
कोलकाता:
बर्धवान धमाके मामले के बाद पश्चिम बंगाल में मदरसों और मुसलमानों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में जमात उल उलेमा हिंद ने शनिवार को कोलकाता में रैली निकाली।
संगठन का कहना है कि एनआईए ने बर्धवान धमाके से रिश्तों के शक में पश्चिम बंगाल के कई ज़िलों में मदरसों पर छापे मारे हैं। इससे मदरसों की छवि धूमिल हुई है।
संगठन चाहता है कि छापेमारी की ऐसी किसी भी कार्रवाई के लिए मुस्लिम संगठनों के साथ तालमेल किया जाए। बर्धवान धमाके के बाद एनआईए ने बर्धवान में एक और मुर्शिदाबाद में दो मदरसों को सील कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बर्धवान धमाका, पश्चिम बंगाल में धमाका, मदरसों पर छापेमारी, जमात उल उलेमा हिंद, कोलकाता में प्रदर्शन, ममता बनर्जी, एनआईए का छापा, Burdwan Blasts, Blast In West Bengal, Raid On Madarsas, Jamaat Ul Ulema Hind, Protest In Kolkata, Mamata Banerjee