
हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के विंध्य प्रदेश क्षेत्र में मौजूद है शहडोल जिला, जहां बसा है जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 233383 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जयसिंह मरावी को 84669 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ध्यान सिंह मार्को को 67402 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 17267 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जयसिंहनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रमिला सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 74156 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ध्यान सिंह को 60193 वोट मिल पाए थे, और वह 13963 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुंदर सिंह को कुल 48456 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कमला प्रसाद सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 36172 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 12284 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं