
अमित नायर और ममता ने करीब दो साल पहले प्रेम विवाह किया था...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ममता के माता-पिता उसकी शादी से खुश नहीं थे
अमित नायर केरल का रहने वाला था
ममता का पिता सालभर से रच रहा था हत्या की साजिश
वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जयपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन करके 10 से ज़्यादा शहरों में दबिश डाली और हरियाणा व दिल्ली में भी टीमें भेजी गईं. आखिरकार पुलिस ने ममता के पिता (आयु 55 साल) जीवन राम को हरियाणा से और मां भगवानी देवी को सीकर से गिरफ्तार कर लिया. ममता के भाई मुकेश को डीडवाना से पकड़ा गया. उसके घर से वह गाड़ी भी बरामद हुई है जिसमें बैठ कर ये लोग 17 तारीख को ममता के घर आए थे.
गौरतलब है कि ममता के माता-पिता उसकी शादी से खुश नहीं थे. दो साल पहले ममता ने अमित नायर से शादी कर ली. अमित केरल का रहने वाला है और ममता जाट परिवार से है. पुलिस के मुताबिक- हत्या की साजिश ममता के पिता जीवन राम ने एक साल से सोच रखी थी.
अमित सिविल इंजीनियर था, जिसने करीब 2 साल पहले ही अपने ही पड़ोस में रहने वाली इस युवती से प्रेम विवाह किया था. दरअसल, अमित नायर ने ममता चौधरी से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. ममता के माता--पिता इस प्रेम विवाह से नाराज थे ओर इसी के चलते उन्होने ममता से सभी रिश्ते खत्म भी कर लिए थे. खुद ममता की मानें तो वह अपने नए संसार में बेहद ही खुश थी, लेकिन उसके ही माता-पिता बार-बार ममता को और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते थे. ममता के पति पर पहले भी दो बार हमला हो चुका था. आज भी ममता के माता-पिता सुबह जब उसके घर आए, तो उसे लगा कि उसके प्रेगनेंट होने पर वो अब उन्हे स्वीकार करने का मन बना चुके हैं, लेकिन ममता को ये पता नहीं था कि उसके माता-पिता उसके इस रिश्ते से इस कदर नफरत करते थे कि उसके सुहाग को उजाड़ने के बाद ही उनकी नफरत समाप्त हुई. इस घटना को अंजाम देने के बाद ममता के माता-पिता दोनों ही फरार हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं