
बिदिशा के पति को सूरत से गिरफ्तार किया गया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिदिशा की लाश उसके फ्लैट में पंखे से लटकी हुई मिली थी
एक साल पहले ही हुई थी शादी, पति के अफेयर से थी परेशान
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने की सही जांच की मांग
पुलिस उपायुक्त (पूर्व ) दीपक सहरन ने कल बताया कि बिदिशा अपने किराये के आवास में फंखे से लटकी मिली थी. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के पिता ने पुलिस को सूचित किया था कि वह फोन पर बात नहीं कर रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मुख्य द्वार और दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और वह उन्हें लटकी हुई मिली. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
पढ़ें- अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ गुरुग्राम में अपने घर में मृत मिलीं
पुलिस ने बताया कि बिदिशा के माता-पिता द्वारा मिली शिकायत में उन्होंने बताया कि बिदिशा की एक साल पहले ही शादी हुई थी. उसकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी. बिदिशा अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थी.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेत्री का शव घर में पंखे से लटकता मिला
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अभिनेत्री की मौत की सही तरीके से जांच के लिए हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से बात की है.
पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय अभिनेत्री जानी-मानी टीवी शख्सियत थीं और उसने कई स्टेट कार्यक्रमों की मेजबानी की. वह हाल में मुंबई से गुड़गांव आई थी. अनुराग बसु की ‘जग्गा जासूस’ में बिदिशा ने काम किया था.
(इनपुट पीटीआई से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं