हैदराबाद:
वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के जेल जाने के बाद अब 12 जून को होने वाले उपचुनाव की कमान उनकी मां संभाल रही हैं। जगन की मां वाईएस विजयम्मा ने जगन की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है। विजयम्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी को चिट्ठी भी लिखी है। विजयम्मा ने मांग की है कि चुनाव आयोग सीबीआई को उनके बेटे को छोड़ने के निर्देश दे।
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने जगन मोहन रेड्डी को तीन दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई की अदालत ने हैदराबाद में 11 जून तक के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने जगन मोहन रेड्डी को तीन दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई की अदालत ने हैदराबाद में 11 जून तक के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं