विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

आज जादवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी की प्रदर्शन रैली, वीसी बोले- परीक्षाएं प्रभावित न हों

आज जादवपुर यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी की प्रदर्शन रैली, वीसी बोले- परीक्षाएं प्रभावित न हों
एबीवीपी ने सोमवार को गोलपार्क इलाके से जादवपुर पुलिस थाने तक प्रदर्शन मार्च निकाला
कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने सोमवार को एबीवीपी से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि मंगलवार को परिसर के बाहर प्रदर्शन रैली का प्रभाव विश्वविद्यालय पर नहीं पड़े।

दास ने कहा, 'कानून के मुताबिक वे रैली कर सकते हैं। लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से मेरा आग्रह है कि कल दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं जो प्रभावित नहीं हों।' एबीवीपी ने घोषणा की है कि वह मंगलवार को गोलपार्क से जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर तक प्रदर्शन रैली करेगी।

अपील पर एबीवीपी के नेता प्रणव देवनाथ ने कहा, 'सवाल ही पैदा नहीं होता कि हम विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करें, जहां परीक्षाएं होंगी। हमारी रैली सात मई को फिल्म दिखाने के बाद छात्रों पर हुए हमले के खिलाफ है।'

एबीवीपी ने दी छात्रों की 'टांगें काटने' की धमकी
विवाद को दावत देते हुए एबीवीपी के प्रदेश सचिव सुबीर हलदर ने सोमवार को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के वाम समर्थित 'देशद्रोही' छात्रों के कॉलेज परिसर से बाहर कदम रखने पर उनकी 'टांगें काटने' की धमकी दी।

जेयू परिसर के बाहर एक प्रदर्शन रैली में हलदर ने कहा, 'जादवपुर विश्वविद्यालय देशद्रोही तत्वों का अड्डा बनती जा रही है। अगर जेयू के इन देशद्रोही वामपंथी छात्रों ने परिसर से बाहर निकलने की कोशिश की तो उनकी टांगें काट दी जाएंगी।'

इस बारे में पूछे जाने पर हलदर ने बताया, 'मेरे कहने का मतलब यह है कि ये वो छात्र हैं जो हमारी मातृभूमि को बांटने के लिए नारेबाजी करते हैं, देश को विभाजित करने के लिए अलगाववादियों के समर्थन में नारेबाजी करते हैं, तो फिर हम क्यों नहीं कह सकते हैं कि ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए हम कदम उठाएंगे।'

जेयू परिसर के अंदर कथित देशद्रोही गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को गोलपार्क इलाके से जादवपुर पुलिस थाने तक प्रदर्शन मार्च निकाला।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जादवपुर विश्वविद्यालय, कुलपति सुरंजन दास, एबीवीपी, प्रदर्शन रैली, देशद्रोही, Jadavpur University, ABVP, Protest, Kolkata
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com