जबलपुर: जज बैठे धरने पर
भोपाल:
लोगों को न्याय दिलाने वाला एक जज आज अब अपने लिए न्याय की मांग कर रहा है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में हाईकोर्ट के बाहर अपने तबादले के विरोध में जज आरके श्रीवास्तव धरने पर बैठ गए हैं. जज हाईकोर्ट परिसर के अंदर धरने पर बैठना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं मिली.
पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट के जज के स्थानांतरण के मुद्दे पर कोलेजियम ने पिछली सिफारिश को दोहराया
मेरे साथ जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है : जज
जज आरके श्रीवास्तव ने कहा- मेरे साथ अनियमितता हो रही है. मेरे साथ जानबूझ कर ये किया जा रहा है. हम भी जज हैं, हमारे साथ भी न्याय किया जाए.
पढ़ें: जस्टिस सीएस कर्णन मामला : सुप्रीम कोर्ट का राहत देने से इनकार
15 महीने में चौथी बार तबादला
दरअसल-जज आरके श्रीवास्तव 15 महीने में चौथी बार तबादला किए जाने का विरोध कर रहे हैं. इससे पहसे जज ने अपनी परेशानी मुख्य न्यायाधीश और रजिस्ट्रार जनरल को बताई थी, लेकिन हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया. उसके बाद जज धरने पर बैठ गए. जज का कहना है कि हर तीन महीनों में तबादले से उनका परिवार काफ़ी परेशान है. जज की दलील है कि उनका धरना लगातार जारी रहेगा जबतक उनको न्याय नहीं मिल जाता है.
पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट के जज के स्थानांतरण के मुद्दे पर कोलेजियम ने पिछली सिफारिश को दोहराया
मेरे साथ जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है : जज
जज आरके श्रीवास्तव ने कहा- मेरे साथ अनियमितता हो रही है. मेरे साथ जानबूझ कर ये किया जा रहा है. हम भी जज हैं, हमारे साथ भी न्याय किया जाए.
पढ़ें: जस्टिस सीएस कर्णन मामला : सुप्रीम कोर्ट का राहत देने से इनकार
15 महीने में चौथी बार तबादला
दरअसल-जज आरके श्रीवास्तव 15 महीने में चौथी बार तबादला किए जाने का विरोध कर रहे हैं. इससे पहसे जज ने अपनी परेशानी मुख्य न्यायाधीश और रजिस्ट्रार जनरल को बताई थी, लेकिन हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया. उसके बाद जज धरने पर बैठ गए. जज का कहना है कि हर तीन महीनों में तबादले से उनका परिवार काफ़ी परेशान है. जज की दलील है कि उनका धरना लगातार जारी रहेगा जबतक उनको न्याय नहीं मिल जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं