विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

अरुणाचल प्रदेश में ITBP के बैंड ने जीरो फेस्टिवल ऑफ म्युजिक में मचाई धूम

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने महोत्सव में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बैंड के प्रदर्शन की सराहना की

अरुणाचल प्रदेश में ITBP के बैंड ने जीरो फेस्टिवल ऑफ म्युजिक में मचाई धूम
अरुणाचल प्रदेश में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के बैंड का संगीत उत्सव आयोजित किया गया.
नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश के जीरो में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल के जैज़ बैंड का चार दिवसीय उत्सव शुरू हुआ. जैज संगीत के जीरो महोत्सव में जवानों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. ITBP बैंड ने स्थानीय लोगों और संगीत प्रेमियों की मौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया. ITBP जैज बैंड ने कई गीत पेश किए. 

'हिमालय के प्रहरी' के रूप में पहचाना जाने वाला आईटीबीपी हिमालयी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय आबादी के दिल और दिमाग को जीतने के लिए हमेशा कोशिशें करता रहा है. वह नागरिकों की भागीदारी में कई कार्यक्रम और सीमा क्षेत्र के विकास के लिए भी कार्यक्रम चलाता रहा है.

आईटीबीपी के डीजी डॉ सुजॉय लाल थाउसेन ने आईटीबीपी टीम को महोत्सव में शामिल होकर जनता से जुड़ने और आईटीबीपी जैज बैंड के उच्च गुणवत्ता वाले प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

ITBP के 13 सदस्यीय जैज़ बैंड ने ज़ीरो फेस्टिवल ऑफ़ म्यूज़िक की शुभारंभ पर सात स्वरचित गीत और एक वाद्य वृंद की प्रस्तुति दी. गीत खास तौर पर इस उत्सव के लिए रचे गए हैं और उनको संगीत बद्ध किया गया है. 

jnhh7org

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने महोत्सव में आईटीबीपी बैंड के प्रदर्शन की सराहना की. सीएम ने ट्वीट किया- “आज से शुरू हुए जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक में हिमवीर आईटीबीपी जैज बैंड द्वारा अच्छा प्रदर्शन. यह उत्सव 10 साल पहले शुरू हुआ था और अब स्वतंत्र रॉक प्रेमियों और दुनिया भर के प्रतिभागियों को देखने के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है. आओ उत्सव का हिस्सा बनें. ” 

ITBP भारत-चीन सीमाओं के 3,488 किलोमीटर की सुरक्षा कर रहा है जिसमें अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं भी शामिल हैं. बल को 2004 से राज्य में सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे मथुरा में पटरी से उतरे, एक दूसरे पर चढ़े कोच, 15 ट्रेनों के रूट पर असर
अरुणाचल प्रदेश में ITBP के बैंड ने जीरो फेस्टिवल ऑफ म्युजिक में मचाई धूम
एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति
Next Article
एस सिद्धार्थ के निर्देश पर वंचित समाज के बच्चों के विशेष हितों के मद्देनज़र 998 विद्यालयों को संविलियन से मुक्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com