विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2019

आईटीबीपी की महिला पर्वतारोहियों ने बद्रीनाथ के पास एक चोटी पर फतह हासिल की

बल के पर्वतारोहण और स्कीइंग इंस्टिट्यूट औली द्वारा आयोजित माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान 17 हज़ार फीट ऊंची चोटी पहुंची महिला कर्मी

आईटीबीपी की महिला पर्वतारोहियों ने बद्रीनाथ के पास एक चोटी पर फतह हासिल की
बद्रीनाथ के नजदीक एक चोटी पर पहुंचीं आईटीबीपी की महिला पर्वतारोही.
नई दिल्ली:

आईटीबीपी की महिला पर्वतारोहियों के दल ने बद्रीनाथ के पास एक अनाम चोटी पर फतह हासिल की. आईटीबीपी की महिला पर्वतारोहियों के 14 सदस्यों के एक दल ने पिछले दिनों बल के पर्वतारोहण और स्कीइंग इंस्टिट्यूट औली द्वारा आयोजित माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान 17 हज़ार फीट ऊंची चोटी का आरोहण किया है.

यह चोटी बद्रीनाथ के नारायण पर्वत के पास स्थित है. इसके साथ ही बल की महिला पर्वतारोहियों की एक नई पीढ़ी अब बल द्वारा आयोजित किए जाने वाले पर्वतारोहण अभियानों के लिए तैयार है.

jolg5tss

आईटीबीपी ने अब तक 212 पर्वतारोहण अभियानों का सफल संचालन किया है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बल की पूर्व अधिकारी संतोष यादव विश्व की पहली महिला थीं जिन्होंने दो बार एवेरेस्ट समिट किया था.

qtu4pltg

आईटीबीपी ने पर्वतारोहण में कई रिकॉर्ड कायम किए हैं और बल के जवान अपनी सेवा के ज्यादातर समय पर्वतों में ही तैनात रहने के कारण तथा बर्फ के इलाकों में लगातार गश्त करने के लिए 'हिमवीर' के नाम से जाने जाते हैं.

er1s9g4

आईटीबीपी में अभी लगभग दो हज़ार महिला कर्मी तैनात हैं और बल ने वर्ष 2017 से महिलाओं को भी सीमावर्ती चौकियों पर तैनात किया है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए आईटीबीपी पर्वतारोहियों को अब तक सात पद्मश्री और 12 तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com