आईटीबीपी की महिला पर्वतारोहियों के दल ने बद्रीनाथ के पास एक अनाम चोटी पर फतह हासिल की. आईटीबीपी की महिला पर्वतारोहियों के 14 सदस्यों के एक दल ने पिछले दिनों बल के पर्वतारोहण और स्कीइंग इंस्टिट्यूट औली द्वारा आयोजित माउंटेनियरिंग कोर्स के दौरान 17 हज़ार फीट ऊंची चोटी का आरोहण किया है.
यह चोटी बद्रीनाथ के नारायण पर्वत के पास स्थित है. इसके साथ ही बल की महिला पर्वतारोहियों की एक नई पीढ़ी अब बल द्वारा आयोजित किए जाने वाले पर्वतारोहण अभियानों के लिए तैयार है.
आईटीबीपी ने अब तक 212 पर्वतारोहण अभियानों का सफल संचालन किया है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बल की पूर्व अधिकारी संतोष यादव विश्व की पहली महिला थीं जिन्होंने दो बार एवेरेस्ट समिट किया था.
आईटीबीपी ने पर्वतारोहण में कई रिकॉर्ड कायम किए हैं और बल के जवान अपनी सेवा के ज्यादातर समय पर्वतों में ही तैनात रहने के कारण तथा बर्फ के इलाकों में लगातार गश्त करने के लिए 'हिमवीर' के नाम से जाने जाते हैं.
आईटीबीपी में अभी लगभग दो हज़ार महिला कर्मी तैनात हैं और बल ने वर्ष 2017 से महिलाओं को भी सीमावर्ती चौकियों पर तैनात किया है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए आईटीबीपी पर्वतारोहियों को अब तक सात पद्मश्री और 12 तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं