विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2020

अधिकारों की बात करना सही, लेकिन अपना दायित्व भी जरूर समझें: सीएम योगी

भारत के संविधान ने हमें बहुत कुछ दिया है. इसलिए हमें अपने संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के इस तीन दिवसीय आयोजन में लखनऊ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के कलाकारों को मंच प्राप्त हुआ. साथ ही प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां प्रदर्शनी देखने भी आए.

अधिकारों की बात करना सही, लेकिन अपना दायित्व भी जरूर समझें: सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने दिया सीएए को लेकर बयान
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मताधिकार देने वाले संविधान पर हमें गर्व होना चाहिए. हम अपने अधिकारों की बात तो करते हैं लेकिन, लेकिन हमें दायित्व भी समझने चाहिए. मुख्यमंत्री रविवार को अवध शिल्पग्राम में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश संविधान लागू करने के 70 वर्ष पूर्ण कर रहा है. भारत के संविधान ने हमें बहुत कुछ दिया है. इसलिए हमें अपने संविधान पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के इस तीन दिवसीय आयोजन में लखनऊ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के कलाकारों को मंच प्राप्त हुआ. साथ ही प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां प्रदर्शनी देखने भी आए.

योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग की प्रदर्शनकारियों पर की टिप्पणी तो महिलाओं ने किया पलटवार, कहा - तो फिर आप ही...

सीएम योगी ने कहा कि अगर हर व्यक्ति ईमानदारी से अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर ले, तो समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सकता है. हम सब बहुत सारे लोगों के चेहरों पर खुशहाली ला सकते हैं.उन्होंने कहा कि देश और दुनिया को बहुत कुछ हम उत्तर प्रदेश के माध्यम से दे सकते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता को ईमानदारी के साथ अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करना होगा.

CAA विरोध पर बोले योगी आदित्यनाथ- कोई सार्वजनिक संपत्ति तोड़फोड़ करेगा तो वह सजा देंगे कि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद करेगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब हमारी सरकार ने यह व्यवस्था कर दी है कि छात्रवृत्ति की पहली किस्त छात्र-छात्राओं के खाते में 2 अक्टूबर और दूसरी किस्त गणतंत्र दिवस के दिन चली जाए. इसी के तहत इस मंच से प्रदेश के 56 लाख 66 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: