राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदू धर्म को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने ग्रंथों और परंपराओं की समीक्षा की बात कही है. सरसंघचालक ने कहा कि हिंदू धर्म विज्ञान के अनुसार चलता है. विज्ञान में अब तक हुए अन्वेषण में हमारे पूर्वजों का किया कुछ न कुछ है. हालांकि, वह मौखिक परंपरा से चलकर आया. बाद में कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथों में कुछ-कुछ घुसाया, जो बिल्कुल गलत है.
#WATCH ...हमारे यहां पहले ग्रंथ नहीं थे, मौखिक परंपरा से चलता आ रहा था। बाद में ग्रंथ इधर-उधर हो गए और कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथ में कुछ-कुछ घुसाया जो गलत है। उन ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी है...: RSS प्रमुख मोहन भागवत, नागपुर (02.03) pic.twitter.com/TgGubWCssu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
नागपुर में सरसंघचालक ने कहा कि जीवन को संतुलन देने वाला धर्म है. हमारा धर्म विज्ञान के अनुसार चलता है. विज्ञान को मनुष्य के लिए लाभकारी होने के लिए धर्म की आवश्यकता है. इसलिए यह विज्ञान सामने लाने की जरूरत है. हमारी परंपराओं में, हर विषय में दुनिया के अन्वेषण में हमारे पूर्वजों का किया कुछ न कुछ है. वह मौखिक परंपरा से चलकर आया. बाद में ग्रंथों में आया. हमारे यहां पहले ग्रंथ नहीं थे, मौखिक परंपरा से चलता आ रहा था. बाद में ग्रंथ इधर-उधर हो गए और कुछ स्वार्थी लोगों ने ग्रंथ में कुछ-कुछ घुसाया, जो बिल्कुल गलत है. उन ग्रंथों, परंपराओं के ज्ञान की फिर एक बार समीक्षा जरूरी है...समीक्षा के बाद जो कसौटी पर टिकेगा फिर वह विज्ञान और धर्म है. यह सभी के लिए लाभकारी होगा.
यह भी पढ़ें-
मोदी विश्व के सभी नेताओं में सबसे चहेते : इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, जानें और क्या हुई बात
जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त बयान जारी करने पर सहमति नहीं बनी, जानें कहां फंसा पेंच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं