विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

ISRO मंगल, शुक्र और चंद्रमा सहित कई एक्सप्लोरेशन मिशन में काफी व्यस्त: एस सोमनाथ

एस सोमनाथ ने कहा कि इसके अलावा, इसरो कम्युनिकेशन, रिमोट सेंसिंग सैटैलाइट्स सहित रेगुलर साइंटिफिक मिशनों पर भी काम कर रहा है.

नई दिल्ली:

इसरो (ISRO) चीफ एस सोमनाथ (S Somanath) ने कहा कि पहले मानवरहित अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के अलावा इसरो ने मंगल, शुक्र और चंद्रमा सहित एक्सप्लोरेशन मिशन की एक सीरीज तैयार की है. स्पेस एजेंसी प्रमुख ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी की जलवायु और मौसम की स्थिति का अध्ययन करने के लिए मिशन शुरू करने की योजना भी तैयार की है.

एस सोमनाथ ने कहा कि इसके अलावा, इसरो कम्युनिकेशन, रिमोट सेंसिंग सैटैलाइट्स सहित रेगुलर साइंटिफिक मिशनों पर भी काम कर रहा है.

गगनयान मिशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली टीवी-डी1 परीक्षण उड़ान 21 अक्टूबर को निर्धारित है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com