विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

रिहाई के दो दिन बाद ही ईरोम शर्मिला फिर से गिरफ्तार

रिहाई के दो दिन बाद ही ईरोम शर्मिला फिर से गिरफ्तार
वर्ष 2000 से ही भूख हड़ताल पर बैठीं ईरोम शर्मिला की फाइल फो
इंफाल: आफस्पा हटाने की मांग को लेकर नवंबर 2000 से भूख हड़ताल पर बैठीं ईरोम चानू शर्मिला को अपना अनशन फिर से शुरू किए जाने के कारण एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

सरकारी अधिकारी के मुताबिक, हालांकि पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है और गिरफ्तारी को जायज ठहराने के लिए संबंधित धाराओं की तलाश में जुटी है।

इंफाल की एक अदालत ने 29 फरवरी को आत्महत्या के मामले में शर्मिला को बरी कर दिया था, और उसी दिन से उन्होंने शहर के बीटी पार्क में अपना अहिंसक प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया। शर्मिला ने डॉक्टरों की टीम को मेडिकल जांच करने से भी मना कर दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरोम चानू शर्मिला, अफ्सपा, मणिपुर, Irom Sharmila, Imphal, AFSPA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com