दक्षिणी पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एक ईरानी नागरिक(Iranian Citizens) को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को इंटेलिजेंस (intelligence) एजेंसी का अफसर बताकर चोरी करता था.पुलिस के मुताबिक 16 जून को मोहम्मद बकरी नाम के शख्स ने लाजपत नगर थाने में आकर बताया कि शाम लगभग 04:40 बजे वह अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर कैलाश से लौट रहे थे. अचानक एक एसएक्स4 कार में तीन लोग आए और उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्होंने खुद को खुफिया एजेंसी का अधिकारी बताया और इस बहाने उसके बैग की तलाशी लेना शुरू कर दिया और कहा कि इसमें ड्रग्स हो सकता है.
बैग की तलाशी लेने के बाद वे मौके से फरार हो गए. जब शिकायतकर्ता ने अपने बैग में देखा, तो उसने पाया कि 50,000 रुपये 6500 डॉलर और कुछ सूडानी पाउंड गायब थे.शिकायतकर्ता सूडानी नागरिक है.पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों के कार के नंबर की पहचान की. ये कार महिपालपुर में लकी क्वीन टूरिज्म के नाम से पंजीकृत है. टीम ने फर्म के मालिक से संपर्क किया, जिसने बताया कि उसने लगभग 3 महीने पहले एक नवाब नाम के आदमी को कार बेची थी.
ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ हिंसा में शामिल नहीं थे', अग्निवीर आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र: टॉप मिलिट्री अफसर
नवाब के पते पर पहुंचने पर पता चला कि नवाब गुड़गांव से पहले ही निकल चुका था. इसके बाद पुलिस टीम ने फर्म के मालिक से नवाब का मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस पर लगा दिया. इसके बाद नवाब के सहयोगी हुसैन रेजाफर्ड को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के साथ 2000 अमरीकी डालर, 4000 सूडानी पाउंड, 28,000 ईरानी रियाल, 200 सऊदी रियाल, 5000 रुपये और अपराध के लिए इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई है. उसके साथियों को पकड़ने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है.
ईरान के तेहरान का रहने वाला है आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपी हुसैन रेजाफर्ड अहमद ने खुलासा किया कि वह ईरान के तेहरान का रहने वाला है. वह दिनांक 21 मई 2022 को मेडिकल वीजा पर भारत आया था. वह ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है और अपने साथियों के साथ अपराध की दुनिया मे आ गया. तीनों ने मेडिकल वीजा पर दिल्ली आने वाले विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली आ रही स्पाइसजेट विमान के इंजन में हवा में लगी आग, पटना में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं