यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है. अपर्णा कुमार ने अपने गाइड सेबेस्टियन ब्राउन के साथ माउंट देनाली का आरोहण तीसरे प्रयास में पूरा किया. इसी के साथ आईपीएस अपर्णा कुमार ने सेवन समिट चैलेंज को भी पूरा कर लिया है. उत्तर प्रदेश कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार इस समय आईटीबीपी की उत्तरी फ्रंटियर मुख्यालय में तैनात हैं.
श्री @myogiadityanath ने यूपी कैडर की आईपीएस व @ITBP_official की नॉर्दर्न फ्रंटियर में डीआईजी पद पर तैनात सुश्री अपर्णा कुमार को #USA के अलास्का स्थित सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों में एक व उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली के शिखर पर पहुंचने पर बधाई दी है। pic.twitter.com/Cx7IMjSXbD
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 30, 2019
वे पहली सरकारी अधिकारी और आईपीएस हैं जिन्होंने इस कीर्तिमान को हासिल किया है. वे इस अभियान के लिए भारत से 15 जून को निकली थीं और ऐसा अनुमान था कि यह अभियान जुलाई 10 तक पूरा होगा, लेकिन, साफ मौसम और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत यह लक्ष्य समय से बहुत पहले पूरा हो गया है.शून्य से 40 डिग्री नीचे के तापमान, लगातार चलती सर्द हवाओं, जिनकी गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी और लगातार बिना आराम किए चलते रहने के अनुभव और क्षमता की बदौलत आईपीएस अधिकारी ने माउंट देनाली का आज आरोहण कर लिया.
Steely Resolve!
— IPS Association (@IPS_Association) June 30, 2019
Kudos IPS Aparna Kumar, DIG @ITBP_official on summitting Mount Denali, USA & completing her "Seventh Summit". Unflinching spirit & unflappable mind of Aparna, has made India proud & have become an inspiration for millions of women across globe.
Congratulations💐 pic.twitter.com/7uqH104lcK
20310 फीट ऊंची देनाली चोटी पर सुश्री कुमार ने राष्ट्र और आईटीबीपी के ध्वज लहराए. अपर्णा कुमार का अब अगला लक्ष्य वर्ष 2020 में एक्सप्लोरर ग्रैंड स्लैम या सेवन समिट प्लस नार्थ एंड साउथ पोल भी कहा जाता है, उसे पूरा करना है जिसके लिए वे नॉर्थ पोल की अपनी यात्रा अगले वर्ष पूरी करने की कोशिश करेंगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं