
कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के लिए सीबीआई मुंबई लेकर आ गई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के लिए सीबीआई मुंबई लेकर आ गई है.
कार्ति चिदंबरम पर घूस लेने का आरोप है.
कार्ति चिदंबरम की इंद्राणी मुखर्जी के सामने बिठाकर होगी पूछाताछ.
कार्ति चिदंबरम 6 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेजे गए, घर का खाना नहीं मिलेगा
सीबीआई का कहना है कि INX मीडिया रिश्वत मामले में अवैध लेन-देन के पुख़्ता सबूत उसके पास है और अगर कार्ति को जमानत दी जाती है तो वो इन सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. जबकि कार्ति की तरफ से वकालत करते हुए अभिषेक मनु सिंधिवी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था. कार्ति पर 2007 में अपने पिता पी चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते वक़्त आईएनएक्स मीडिया कंपनी को 305 करोड़ रुपये विदेशी फंड दिलवाने में मदद करने का आरोप है जिसके एवज में उन्हें रिश्वत मिली थी.
इंद्राणी मुखर्जी ने कहा, चिदंबरम को FIPB क्लीयरेंस के लिए 7 लाख डॉलर दिए थे
क्या है मामला
वर्ष 2017 के मई महीने में प्रवर्तन निदेशालय, यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने कार्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2007 में जब कार्ति के पिता पी चिदम्बरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे. तब 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का विदेशी निवेश हासिल करने की खातिर INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंज़ूरी देने में अनियमितता बरती गई थी.
पढ़िए किस मनी लॉन्डरिंग केस में हुई है कार्ति चिदम्बरम की गिरफ्तारी
इस मामले में कार्ती पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था.इसके अलावा INX मीडिया द्वारा किए गए कथित गैरकानूनी भुगतानों की जानकारी के आधार पर CBI ने भी कार्ति चिदम्बरम तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं