नई दिल्ली:
सीबीआई ने टाट्रा ट्रकों की ख़रीद के मामले में वेक्ट्रा ग्रुप के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है।
सीबीआई ने वेक्ट्रा के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ भी की। इस सिलसिले में कुछ छापों की भी ख़बर है। अब धीरे−धीरे यह बात खुल रही है कि सेना को ये ट्रक काफी ऊंचे दाम पर मिले।
जनरल वीके सिंह का आरोप है कि टाट्रा ट्रकों की ख़रीद के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई। लेकिन जनरल वीके सिंह के आने से पहले ऐसे 7000 ट्रक भारतीय सेना ख़रीद चुकी है।
खास बात यह है कि इस सौदे में बीईएमएल और टाट्रा के बीच वेट्रा नाम की कंपनी है जबकि कायदे से सेना सीधे मूल कंपनी से सामान ख़रीदती है बिचौलियों से नहीं।
अब इस मामले में सीबीआई ने वेक्ट्रा ग्रुप के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ की है और उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है जो लंदन में रहते हैं।
एफआईआर बीईएमएल और सेना के अनजान अफसरों के नाम भी है।
सीबीआई ने वेक्ट्रा के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ भी की। इस सिलसिले में कुछ छापों की भी ख़बर है। अब धीरे−धीरे यह बात खुल रही है कि सेना को ये ट्रक काफी ऊंचे दाम पर मिले।
जनरल वीके सिंह का आरोप है कि टाट्रा ट्रकों की ख़रीद के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई। लेकिन जनरल वीके सिंह के आने से पहले ऐसे 7000 ट्रक भारतीय सेना ख़रीद चुकी है।
खास बात यह है कि इस सौदे में बीईएमएल और टाट्रा के बीच वेट्रा नाम की कंपनी है जबकि कायदे से सेना सीधे मूल कंपनी से सामान ख़रीदती है बिचौलियों से नहीं।
अब इस मामले में सीबीआई ने वेक्ट्रा ग्रुप के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ की है और उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है जो लंदन में रहते हैं।
एफआईआर बीईएमएल और सेना के अनजान अफसरों के नाम भी है।