International Women's Day: आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां विश्व में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश की तमाम हस्तियों ने इस मौके पर महिलाओं की भूमिका की सराहना की है. पीएम मोदी ने आज अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाओं को सौंप दिए हैं. इसके अलावा लोग अपनी रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगी महिलाओं को शुभकामनाओं वाले संदेश भेजने के साथ ही कार्ड, चॉकलेट, फूल और अन्य उपहार दे रहे हैं. गूगल ने भी Doodle के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) की शुभकामनाएं दी है.
Here are the LIVE updates on International Women's Day:
वॉटर वॉरियर कल्पना रमेश ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताई अपनी कहानी
Be a warrior but of a different kind!
- Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
Be a water warrior.
Have you ever thought about water scarcity? Each one of us can collectively act to create a water secure future for our children
Here is how I am doing my bit. @kalpana_designs pic.twitter.com/wgQLqmdEEC
आरिफा ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर बताई अपनी कहानी आरिफा ने कश्मीर की परंपरागत क्राफ्ट की पहचान को संभाल रखा है. दरअसल, वह कश्मीर की पारंपरिक नमदा बुनकर हैं.
I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.
- Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.
I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs pic.twitter.com/hT7p7p5mhg
ब्लास्ट में दोनों हाथ खोने वाली मालविका अय्यर ने PM मोदी के सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी
Acceptance is the greatest reward we can give to ourselves. We can't control our lives but we surely can control our attitude towards life. At the end of the day, it is how we survive our challenges that matters most.
- Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
Know more about me and my work- @MalvikaIyer #SheInspiresUs pic.twitter.com/T3RrBea7T9
104 वर्षीय मन कौर को एथलेटिक्स में उनकी उपलब्धियों के लिए आज राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने दुनिया भर में ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक पदक जीते हैं.
#InternationalWomensDay: Man Kaur, 104 to be awarded the 'Nari Shakti Puraskar' by the President today, for her achievements in athletics. She has bagged over 30 medals in track and field events across the globe. pic.twitter.com/rsK5ZRYzJp
- ANI (@ANI) March 8, 2020
आदिवासी इलाकों में महिलाओं में उद्यमिता विकसित करने में मदद करने के लिए तेलंगाना की भूदेवी को आज राष्ट्रपति 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित करेंगे.
Bhudevi from Telangana to receive the 'Nari Shakti Puraskar' from the President today, for helping women in tribal areas develop entrepreneurship. pic.twitter.com/4d8WW35aWN
- ANI (@ANI) March 8, 2020
ओडिशा: भुवनेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में महिलाओं ने अपनी कारों को तरह-तरह से सजा कर समाज को महत्वपूर्ण मुद्दों पर संदेश देने का भी प्रयास किया।
ओडिशा: भुवनेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में महिलाओं ने अपनी कारों को तरह-तरह से सजा कर समाज को महत्वपूर्ण मुद्दों पर संदेश देने का भी प्रयास किया। #InternationalWomensDay pic.twitter.com/TtlloBOArj
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे काम किए हैं. हमें ऑटो चलाने की ट्रेनिंग सरकार ने दी गई है. सरकार हमें प्रोत्साहित कर रही है. मेरा प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि अगर हम इस पेशे में आए हैं तो हमारा समर्थन किया जाए.
Sangeeta Kumari & Sushmita Kumari who drive autorickshaw at Patna airport say,"One has to work hard to solve one's problems. We feel proud that we earn a living for ourselves. We urge PM to provide all possible support to women to encourage them to work independently". #IWD2020 pic.twitter.com/K6Y0hAVjSq
- ANI (@ANI) March 8, 2020
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के नेतृत्व में विकसित समृद्ध नए भारत के निर्माण का आह्वान किया. ईरानी ने ट्वीट किया, "इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी प्रयासों में समावेशी विकास एवं समता की हमारी प्रतिद्धता को पुन: दोहराते हैं. ईश्वर करे कि हम एक साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों के देश का निर्माण करें, हम महिलाओं के नेतृत्व में विकसित समृद्ध नए भारत का निर्माण करें.'
This International Women's day we reaffirm our commitment to inclusive growth & parity in all endeavours. May we thrive together and build a Nation of our dreams; a New India ably enriched by Women-led development. #InternationalWomensDay #IWD2020 #SheInspiresUs pic.twitter.com/8Bn1sdSLJX
- Smriti Z Irani (@smritiirani) March 8, 2020
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. बिरला ने शनिवार को अपने संदेश में कहा कि महिला दिवस के अवसर पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन सुनिश्चित करने की महिलाओं की सहज और स्वाभाविक क्षमता होती है क्योंकि वे धैर्य, दृढ़ता और कुशाग्रता की साक्षात प्रतिमूर्ति होती हैं.
ममता, समर्पण, सेवा, शक्ति, दृढ़ता, आत्मविश्वास की प्रतिमूर्ति महिलाओं को विश्व महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।समाज तथा देश के निर्माण में महिलाओं का स्वर्णिम योगदान रहा है। यह दिवस महिलाओं की क्षमताओं के प्रति हमारे विश्वास और उनके सम्मान की भावना के संकल्प को और मजबूत करता है।
- Om Birla (@ombirlakota) March 8, 2020
ट्विटर पर @narendramodi हैंडल से सबसे पहले स्नेहा मोहन दास ने ट्वीट किया. उन्होंने एक विडियो ट्वीट करते हुए बताया कि वह फूड बैंक की संस्थापक हैं.
You heard of food for thought. Now, it is time for action and a better future for our poor.
- Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
Hello, I am @snehamohandoss. Inspired by my mother, who instilled the habit of feeding the homeless, I started this initiative called Foodbank India. #SheInspiresUs pic.twitter.com/yHBb3ZaI8n