विज्ञापन
5 years ago

International Women's Day: आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां विश्व में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश की तमाम हस्तियों ने इस मौके पर महिलाओं की भूमिका की सराहना की है. पीएम मोदी ने आज अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाओं को सौंप दिए हैं. इसके अलावा लोग अपनी रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगी महिलाओं को शुभकामनाओं वाले संदेश भेजने के साथ ही कार्ड, चॉकलेट, फूल और अन्य उपहार दे रहे हैं. गूगल ने भी Doodle के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) की शुभकामनाएं दी है. 

Here are the LIVE updates on International Women's Day:

Women's Day:कल्पना रमेश का सफरनामा
वॉटर वॉरियर कल्पना रमेश ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताई अपनी कहानी
Women's Day: आरिफा ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर बताई अपनी कहानी
आरिफा ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर बताई अपनी कहानी आरिफा ने कश्मीर की परंपरागत क्राफ्ट की पहचान को संभाल रखा है. दरअसल, वह कश्मीर की पारंपरिक नमदा बुनकर हैं.
Women's Day 2020: मालविका अय्यर ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी
ब्लास्ट में दोनों हाथ खोने वाली मालविका अय्यर ने PM मोदी के सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी
International Women's Day
104 वर्षीय मन कौर को एथलेटिक्स में उनकी उपलब्धियों के लिए आज राष्ट्रपति द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने दुनिया भर में ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक पदक जीते हैं.

International Women's Day
आदिवासी इलाकों में महिलाओं में उद्यमिता विकसित करने में मदद करने के​ लिए तेलंगाना की भूदेवी को आज राष्ट्रपति 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित करेंगे.
Women's Day 2020:
ओडिशा: भुवनेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में महिलाओं ने अपनी कारों को तरह-तरह से सजा कर समाज को महत्वपूर्ण मुद्दों पर संदेश देने का भी प्रयास किया।
पटना से ऑटो ड्राइवर संगीता कुमारी और सुष्मिता कुमारी
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे काम किए हैं. हमें ऑटो चलाने की ट्रेनिंग सरकार ने दी गई है. सरकार हमें प्रोत्साहित कर रही है. मेरा प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि अगर हम इस पेशे में आए हैं तो हमारा समर्थन किया जाए.
स्मृति ईरानी ने महिलाओं के नेतृत्व में विकसित समृद्ध नए भारत के निर्माण का आह्वान किया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के नेतृत्व में विकसित समृद्ध नए भारत के निर्माण का आह्वान किया. ईरानी ने ट्वीट किया, "इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी प्रयासों में समावेशी विकास एवं समता की हमारी प्रतिद्धता को पुन: दोहराते हैं. ईश्वर करे कि हम एक साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों के देश का निर्माण करें, हम महिलाओं के नेतृत्व में विकसित समृद्ध नए भारत का निर्माण करें.'
लोकसभा अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं दीं
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. बिरला ने शनिवार को अपने संदेश में कहा कि महिला दिवस के अवसर पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन सुनिश्चित करने की महिलाओं की सहज और स्वाभाविक क्षमता होती है क्योंकि वे धैर्य, दृढ़ता और कुशाग्रता की साक्षात प्रतिमूर्ति होती हैं.
Women's Day 2020: स्नेहा मोहन दास ने बताई अपनी कहानी
ट्विटर पर @narendramodi हैंडल से सबसे पहले स्नेहा मोहन दास ने ट्वीट किया. उन्होंने एक विडियो ट्वीट करते हुए बताया कि वह फूड बैंक की संस्थापक हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com