विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

TV प्रोग्राम के लिए किया है 'राष्ट्र-विरोधी रवैया'? अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दिया जवाब

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रोग्राम कोड में प्रावधान है कि केबल सेवा में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं चलाया जाना चाहिए, जिससे हिंसा को प्रोत्साहन या उकसाने की संभावना हो.

TV प्रोग्राम के लिए किया है 'राष्ट्र-विरोधी रवैया'? अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दिया जवाब
नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने टेलीविजन चैनलों और मीडिया से देश विरोधी खबरों को जगह ना देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मीडिया को देश की अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली अवधारणाओं के प्रति सतर्क रहना और उन्हें जगह देने से बचना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 में वर्णित प्रोग्राम कोड में "राष्ट्र-विरोधी रवैया" शब्द को परिभाषित नहीं किया गया है. लेकिन आमतौर पर इसे "राष्ट्रीय हित के विपरीत" के रूप में समझा जाता है.

केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में YSRCP के सदस्य मार्गानी भारत द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित उत्तर में ये बातें कही.  मार्गानी ने सवाल किया था कि क्या सरकार टीवी प्रोग्राम कोड में संदर्भित "राष्ट्र-विरोधी रवैये" को परिभाषित करने के लिए कोई कदम उठा रही है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रोग्राम कोड में प्रावधान है कि केबल सेवा में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं चलाया जाना चाहिए, जिससे हिंसा को प्रोत्साहन या उकसाने की संभावना हो. या कानून और व्यवस्था के रखरखाव के खिलाफ कुछ भी हो या जो राष्ट्र-विरोधी दृष्टिकोण को बढ़ावा देता हो.

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री ने कहा, 'मैं यहां इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमारे महान राष्ट्र की लोकतांत्रिक प्रकृति हमेशा एक तथ्य बनी रहेगी. भले ही देश या विदेश से कितनी ही स्तरहीन और अतार्किक राय जाहिर की जाए.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
TV प्रोग्राम के लिए किया है 'राष्ट्र-विरोधी रवैया'? अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दिया जवाब
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com