विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

दिल्ली में महंगाई सबसे कम, गुजरात के लोग आम आदमी पार्टी को दें मौका: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्ली में सीपीआई की तुलना भाजपा शासित गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सीपीआई से की और कहा कि दिल्ली की तुलना में इन राज्यों में सीपीआई अधिक है.

दिल्ली में महंगाई सबसे कम, गुजरात के लोग आम आदमी पार्टी को दें मौका: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में खुदरा मुद्रास्फीति सबसे निचले स्तर पर है और गुजरात के मतदाताओं को अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मौका देना चाहिए, ताकि राज्य की जनता महंगाई से बच सके.

केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) की तुलना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सीपीआई से की और कहा कि दिल्ली की तुलना में इन राज्यों में सीपीआई अधिक है.

उन्होंने ट्वीट किया, "महंगाई के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली मॉडल अच्छा साबित हुआ है. केंद्र सरकार के आंकड़े दिखाते हैं कि दिल्ली का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक चार प्रतिशत है, जो देश के अन्य राज्यों में सबसे कम है. दूसरी तरफ, भाजपा के शासन वाले गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में महंगाई 8 प्रतिशत की दर पर है."

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग अब तय करें और महंगाई से बचने के लिए केजरीवाल को मौका दें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com