फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और अन्य के खिलाफ कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में दिल्ली की स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए।
आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर के समक्ष दाखिल किया गया। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई गुरुवार के लिए तय कर दी। गुरुवार को अदालत आरोप पत्र पर विचार करेगी।
सीबीआई ने जिंदल, कोड़ा, गुप्ता और छह अन्य व्यक्तियों और पांच कंपनियों को मामले में आरोपी बनाया है। सीबीआई ने इन सभी पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की विभिन्न प्रावधानों के तहत औपचारिक रूप से आरोपित किया है।
यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादांगल कोयला खंड जिंदल स्टील और गगन स्पांज को आवंटित करने से संबंधित है।
आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर के समक्ष दाखिल किया गया। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई गुरुवार के लिए तय कर दी। गुरुवार को अदालत आरोप पत्र पर विचार करेगी।
सीबीआई ने जिंदल, कोड़ा, गुप्ता और छह अन्य व्यक्तियों और पांच कंपनियों को मामले में आरोपी बनाया है। सीबीआई ने इन सभी पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की विभिन्न प्रावधानों के तहत औपचारिक रूप से आरोपित किया है।
यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादांगल कोयला खंड जिंदल स्टील और गगन स्पांज को आवंटित करने से संबंधित है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोयला घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई, नवीन जिंदल, मधु कोड़ा, Coal Scam, Coal Block Allocation Scam, CBI, Navin Jindal