
हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के मालवा क्षेत्र में मौजूद है इंदौर जिला, जहां बसा है इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 329945 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला को 114555 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता को 106392 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 8163 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में इंदौर 1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आर्य सुदर्शन गुप्ता ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 99558 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश खंडेलवाल को 45382 वोट मिल पाए थे, और वह 54176 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता को कुल 61047 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 52864 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 8183 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं