नई दिल्ली:
आधुनिकतम हथियारों और सेंसरों से लैस युद्धपोत और देश में बना सबसे बड़ा जंगी जहाज़ आईएनएस कोच्चि आज नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया। इस दौरान रक्षा मंत्री मनोहर परिकर और नौसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
देखिए, इस ताकतवर युद्धपोत की रोचक तस्वीरें...
इस युद्धपोत पर आवाज की गति से भी तेज मार करने वाली 16 सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल तैनात है। तो जमीन से हवा में मार करने वाले रॉकेट लॉन्चर और पानी से पानी में मार करने वाले ट्विन ट्यूब टॉरपिडो और एंटी सबमरीन रॉकेट भी हैं। 7500 टन के कोच्चि को मुंबई के मज़गांव डोक पर बनाया गया है।
कोच्चि के सबसे दमदार सेंसर में इज़राइल का बना हुआ MF-STAR रडार है जो टार्गेट को कई सौ किलोमीटर की दूरी से ही ट्रैक कर लेता है। कोच्चि, भारत में बना कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है।
देखिए, इस ताकतवर युद्धपोत की रोचक तस्वीरें...
इस युद्धपोत पर आवाज की गति से भी तेज मार करने वाली 16 सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल तैनात है। तो जमीन से हवा में मार करने वाले रॉकेट लॉन्चर और पानी से पानी में मार करने वाले ट्विन ट्यूब टॉरपिडो और एंटी सबमरीन रॉकेट भी हैं। 7500 टन के कोच्चि को मुंबई के मज़गांव डोक पर बनाया गया है।
कोच्चि के सबसे दमदार सेंसर में इज़राइल का बना हुआ MF-STAR रडार है जो टार्गेट को कई सौ किलोमीटर की दूरी से ही ट्रैक कर लेता है। कोच्चि, भारत में बना कोलकाता श्रेणी का दूसरा युद्धपोत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईएनएस कोच्चि, भारतीय नौसेना, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, आधुनिकतम हथियार, 16 सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल, युद्धपोत, INS Kochi, INS Kochi Weapons Systems, Indian Navy, Manohar Parrikar, India Deadliest Warship, 16 Supersonic Brahmos Missile, Naval Warship INS Kochi