विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2023

"भारत का बैंकिंग सिस्टम वैश्विक संकट के बीच मजबूत": PM मोदी

पीएम मोदी ने इंडिया टुडे की कार्यक्रम में कहा, "वैश्विक संकट के बीच, आज भारत की आर्थिक व्यवस्था मजबूत है, बैंकिंग प्रणाली मजबूत है. ये हमारे संस्थानों की शक्ति है."

"भारत का बैंकिंग सिस्टम वैश्विक संकट के बीच मजबूत": PM मोदी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वैश्विक बाजारों में मौजूदा उथल-पुथल के बावजूद भारत की आर्थिक और बैंकिंग सिस्टम मजबूत है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने इंडिया टुडे की कार्यक्रम में कहा, "वैश्विक संकट के बीच, आज भारत की आर्थिक व्यवस्था मजबूत है, बैंकिंग प्रणाली मजबूत है. ये हमारे संस्थानों की शक्ति है."

दो मध्यम आकार के अमेरिकी बैंकों के पतन से हाल के दिनों में दुनिया भर के बैंक स्टॉक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जबकि अधिकारियों ने उधारदाताओं को डूबने से बाल बाल बचाया है, उथल-पुथल ने व्यापक वैश्विक वित्तीय प्रणाली में क्या स्थिति छिपी हो सकती है के बारे में चिंताओं को जन्म दिया है. 

यह भी पढ़ें -

-- अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने की घेराबंदी, इंटरनेट बंद
-- आतंकवाद वित्तपोषण मामले में एसआईए ने जम्मू-कश्मीर में आठ जगह छापेमारी की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com