विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

जर्मनी के शरणार्थी कैंप में फंसी भारतीय महिला गुरप्रीत अपनी बेटी संग आज लौटेंगी भारत

जर्मनी के शरणार्थी कैंप में फंसी भारतीय महिला गुरप्रीत अपनी बेटी संग आज लौटेंगी भारत
गुरप्रीत अपनी बेटी के साथ। फोटो- विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के ट्विटर अकाउंट से साभार।
नई दिल्‍ली: जर्मनी के शरणार्थी कैंप में फंसी भारतीय महिला गुरप्रीत अपनी बेटी के साथ आज सुबह (गुरुवार को) भारत लौटेंगी। गुरप्रीत का आरोप है कि सुसरालवालों की वजह से उसे रिफ्यूजी कैंम्प में अपनी 7 साल की बच्ची के साथ रहना पड़ा।

गुरप्रीत ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां करते एक वीडियो डाला था, जो मीडिया में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की नज़र में गया। गुरप्रीत का कहना है कि उसे ये भी नहीं पता कि उसके पति किस हालत में हैं और कहां हैं?

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल के बाद गुरप्रीत और उसकी बेटी को फ्रैंकफर्ट के भारतीय कौंसुलेट लाया गया। सुषमा स्वराज ने भारतीय दूतावास पहुंचने पर गुरप्रीत और उनकी बेटी की एक तस्वीर भी ट्वीट की।

सुषमा ने ट्वीट किया, 'हम गुरप्रीत और उसकी बेटी को शरणार्थी शिविर से फ्रेंकफर्ट के अपने महावाणिज्य दूतावास लेकर आए हैं।' उन्होंने कहा कि गुरप्रीत और उनकी बेटी गुरुवार सुबह लगभग साढे़ नौ बजे उड़ान संख्या एआई 120 से फ्रेंकफर्ट से नई दिल्ली पहुंचेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, गुरप्रीत, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, फ्रेंकफर्ट, Germany, Gurpreet, Sushma Swaraj, Frankfurt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com