विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2017

रेलयात्री ध्यान दें: अब 3AC में लोअर बर्थ केवल इन्हें मिलेगा

अपर बर्थ मिलने के कारण पदक विजेता पैरा-एथलीट सुबराना राज को नागपुर-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में जमीन पर सोना पड़ा था. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिये थे.

रेलयात्री ध्यान दें: अब 3AC में लोअर बर्थ केवल इन्हें मिलेगा
भारतीय रेल की सांकेतिक तस्वीर.
नई दिल्ली: दिव्यांगों को अब 3एसी में लोअर बर्थ मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि भारतीय रेल ने उनकी सुविधा के लिए 3एसी और एक्सप्रेस ट्रेनों में लोअर बर्थ आरक्षित कर दी है. वर्तमान में दिव्यांगों के लिए सिर्फ स्लीपर श्रेणी में ही ऐसे आरक्षण की सुविधा थी. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ट्रेनों के 3एसी डिब्बों में 'दिव्यांगों' के लिए लोअर बर्थ आरक्षित होगा. इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है. हाल ही में हुई एक घटना में व्हीलचेयर पर बैठे एक एथलीट को लोअर बर्थ मिलने में बहुत दिक्कत आयी थी.

अपर बर्थ मिलने के कारण पदक विजेता पैरा-एथलीट सुबराना राज को नागपुर-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में जमीन पर सोना पड़ा था. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिये थे. 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एसी3 कोच में लोअर बर्थ 'दिव्यांगों' के लिए आरक्षित होगी और इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि रेलवे ने इसके पहले राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सर्विस सुधार के सिए आपरेशन स्वर्ण को लॉन्च किया था.

इनपुट: भाषा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com