विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

नहीं मिल रही यमन से अगवा हुए भारतीय प्रीस्ट फादर टाम उज़ुनलिल की जानकारी

नहीं मिल रही यमन से अगवा हुए भारतीय प्रीस्ट फादर टाम उज़ुनलिल की जानकारी
फादर टाम उज़ुनलिल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि यमन से अगवा हुए भारतीय कैथोलिक प्रीस्ट फादर टाम उज़ुनलिल के मामले में कोई नई जानकारी नहीं मिली है। फादर टाम को आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ा चुका है, ऐसी खबरें सोशल मीडिया के हवाले से आ रही हैं।

इसके पहले उन्हें सूली पर चढ़ाया जाने वाला है, ऐसी खबर साउथ अफ्रीका में स्थित फ्रानसिसकन सिस्टर्स आफ साइसेन की एक फेसबुक पोस्ट के हवाले से आई थी। लेकिन विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस बारे में कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मंत्रालय वैटिकन से भी लगातार संपर्क में है और बाकी जरियों से भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि अब यह भी सवाल उठने लगे हैं कि फादर टाम इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े में हैं भी या नहीं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद भी ट्वीट कर फादर टाम के अगवा होने की जानकारी दी थी। बैंगलुरु के फादर टाम को बीते चार मार्च को मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के एडन स्थित ओल्ड एज होम पर हमले के दौरान अगवा किया गया था। इस हमले में 16 लोग मारे गए थे, एक भारतीय नन की भी मौत हुई थी। यमन में गृह युद्ध के हालात होने के बाद, पिछले साल अप्रैल से ही वहां का दूतावास बंद है। भारत ने बार-बार अपने नागरिकों को वहां जाने और काम करने के खिलाफ एडवाइज़री के जरिए सलाह दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फादर टॉम, इस्लामिक स्टेट (आईएस), यमन, कोई सूचना नहीं, विदेश मंत्रालय, अगवा, Father Tom Uzhunnalil, Islamic State, Yaman, Ministry Of Foreign Affairs, Vikas Swaroop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com