विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

भारतीय मूल के अजय बांगा होंगे वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट

भारतीय मूल के अजय बांगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे. विश्व बैंक ने पुष्टि की कि अजय बांगा को बुधवार को बैंक का अगला अध्यक्ष चुना गया है. जलवायु परिवर्तन को बेहतर तरीके से देखने वाले इस विकास ऋणदाता बैंक के अध्यक्ष का कार्यभार वे एक महत्वपूर्ण समय पर संभाल रहे हैं.

भारतीय मूल के अजय बांगा होंगे वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट
अजय बंगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे.

भारतीय मूल के अजय बांगा विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष होंगे. विश्व बैंक ने पुष्टि की कि अजय बांगा को बुधवार को बैंक का अगला अध्यक्ष चुना गया है. जलवायु परिवर्तन को बेहतर तरीके से देखने वाले इस विकास ऋणदाता बैंक के अध्यक्ष का कार्यभार वे एक महत्वपूर्ण समय पर संभाल रहे हैं.

बोर्ड द्वारा पांच साल के कार्यकाल के लिए उनके नेतृत्व को मंजूरी देने के लिए मतदान करने के तुरंत बाद बैंक ने एक बयान में लिखा, "बोर्ड विश्व बैंक समूह विकास प्रक्रिया पर बांगा के साथ काम करने के लिए उत्सुक है." वे 2 जून को डेविड मलपास से पदभार ग्रहण करेंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com