विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

समुद्र में फंसी चीनी नौका की मदद की भारतीय नौसेना ने

समुद्र में फंसी चीनी नौका की मदद की भारतीय नौसेना ने
नई दिल्ली: सलालाह से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम एक चीनी नौका में बिजली की आपूर्ति और अन्य जरुरी सामान खत्म हो गया. संकट में फंसी इस नौका को भारतीय नौसेना ने मदद मुहैया कराई है.

अदन की खाड़ी में जलदस्यु रोधी गश्त पर निकले आईएनएस तेग ने सलालाह से करीब 400 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक नौका से मदद की पुकार सुनी. मदद की पुकार सुन भारतीय नौसेना का एक पोत चीनी नौका की मदद के लिए आगे आया और नौका पर बिजली आपूर्ति बहाल करने के साथ 10 दिन का राशन-पानी भी मुहैया कराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Navy, China Boat, भारतीय नौसेना, समुद्र में फंसी, चीनी नौका, आईएनएस तेग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com