
क्या एलन मस्क का एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok) बेलगाम है...? ग्रोक से पहले शायद ही कोई एआई चैटबॉट होगा, जिसने जवाब में अपशब्द या गालियां दी होगीं. चैटबॉट ने नेताओं को भी नहीं छोड़ा है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है. ये सवाल उठ रहा है कि ग्रोक ये 'गड़बडि़यां' क्यों कर रहा है, इसे कैसे डिजाइन किया गया है? भारत सरकार ने भी अब एलन मस्क की कंपनी एक्स से पूछ लिया है कि आखिर ये हो क्या रहा है?
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok) की तरफ से दिए जाने वाले जवाबों में हिंदी अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने की घटना की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय जांच करेगा. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ग्रोक के स्तर पर अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के संपर्क में है.
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इस मामले और उन कारकों की जांच करेगा जिनकी वजह से चैटबॉट ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. सूत्रों ने कहा, ‘हम संपर्क में हैं, हम उनसे (एक्स) बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं. वे हमसे संवाद कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय इस मामले की जांच भी कर रहा है.
एलन मस्क के एक्स पर लॉन्च किये गए पॉवरफुल एआई चैटबॉट ग्रोक ने हाल ही में अपने तीखे अंदाज से दुनिया चौंका दिया. इसने यूजर्स के उकसाए जाने पर हिंदी में अपशब्दों से भरी भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसकी बेलौस प्रतिक्रियाओं ने उपयोगकर्ताओं को भ्रमित कर दिया और सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर नई बहस शुरू हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं