
अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में भारतीय सेना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही ताकि वो आत्मनिर्भर बनकर पुरुषों से कंधे से कंधे मिलाकर चल सकें. किबिथू उत्तर-पूर्वी अरुणाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है, जहां अधिकतर महिलाएं घर के कामों में जुटी हुई हैं. वहीं, घर के खर्च का पूरा जिम्मा घर के पुरुषों के हाथ में है.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सेना किबिथू हैमलेट में महिलाओं को बेकिंग में व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए अपनी पहल जारी रखे हुए है. इस संबंध में बात करते हुए किबिथु गांव की एक महिला शांति राय ने इस पहल के लिए भारतीय सेना की सराहना की और अधिक महिलाओं से आगे आने की अपील की.
उन्होंने कहा कि 'आशिम फाउंडेशन' की मदद से महिलाओं को बेकरी में प्रशिक्षित किया जा रहा है. हम पहले घर में रहकर खाना बनाते थे, लेकिन हमें बेकरी में काम करने का मौका दिया गया. हम सीखेंगे कि केक कैसे बनाना है और गांव की अन्य महिलाओं को भी सिखाएंगे ताकि वे भी आगे आ सकें और नौकरी पा सकें."
किबिथू बेकरी कर्मचारी अंजू दोरजी और एक महिला ने स्वतंत्र होने पर संतोष व्यक्त किया और गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में सहायता करने के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की.
दोरजी ने कहा, " हम बहुत खुश हैं और हमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय सेना की सोची समझी पहल की सराहना करते हैं. किबिथु गांव की महिलाओं ने कभी नहीं सोचा था कि वे एक बेकरी चलाएंगी." इधर, मेजर अमित कुमार ने कहा कि भारतीय सेना का उद्देश्य गांव में महिलाओं को सशक्त बनाना है.
यह भी पढ़ें -
-- उत्तर प्रदेश : पुलिस निरीक्षक ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, निलंबित
-- राजधानी दिल्ली में कार सवार 3 लोगों पर फायरिंग, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
VIDEO: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां पूरी, 28 अगस्त को गिराए जाएंगे टावर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं