रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी समझौते को सोमवार को मंजूरी दे दी. रूस की संसद ने इस समझौते को पूर्व में स्वीकृति दे दी थी. विशेष अदालत ने 2021 में कथित फर्जी मुठभेड़ में कमलेश प्रजापति की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ‘क्लोजर रिपोर्ट' को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही, अदालत ने पाली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, बाड़मेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या और अन्य आरोपों में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.
Today Breaking News---
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहुंचे आमेर किला
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी फैमिली संग जयपुर में आमेर किला पहुचे हैं. इसके बाद कल वो आगरा जाकर ताजमहल भी देखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.
पंजाब: पुलिस और अमृतसर ग्रामीण से आ रहे दो हथियार सप्लायरों के बीच मुठभेड़ हुई
बदमाशों के साथ मुठभेड़ पर SP डिटेक्टिव अजय राज सिंह ने कहा, "... हमें आज सुबह सूचना मिली कि कुछ बदमाश अमृतसर ग्रामीण से तरनतारन की ओर आ रहे हैं और उनके पास हथियार हैं. वे पहले भी हथियार सप्लाई कर चुके हैं और आज भी वे हथियार सप्लाई करने जा रहे थे. उनके नाम सुखदेव सिंह और सरबन कुमार हैं. उनके पास दो हथियार थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की और पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की. घटना में सुखदेव सिंह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है... उनके पाकिस्तान से संबंध हैं..."
पीएम मोदी आज से सऊदी अरब के दौरे पर
पीएम मोदी आज से सऊदी अरब के दौरे पर हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष ऊर्जा, रक्षा और व्यापार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाते नजर आने वाले हैं और भारत के लिए रियाद की 100 अरब डॉलर की निवेश योजना में तेजी भी आने वाली है.
असम के कई इलाकों में बारिश
असम में आज हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. सुबह से ही असम के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
पुतिन ने ईरान के साथ महत्वपूर्ण समझौते को मंजूरी दी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी समझौते को सोमवार को मंजूरी दे दी. रूस की संसद ने इस समझौते को पूर्व में स्वीकृति दे दी थी.