भारत इस वित्त वर्ष में 6.8-7% GDP वृद्धि हासिल करेगा: मुख्य आर्थिक सलाहकार

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने आगे कहा कि वर्ष 2022-2023 में हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटते हुए 6.8-7 फीसदी के विकास दर से आगे बढ़ रही है.

भारत इस वित्त वर्ष में 6.8-7% GDP वृद्धि हासिल करेगा: मुख्य आर्थिक सलाहकार

भारत की विकास दर को क्या बोले मुख्य आर्थिक सलाहकार

नई दिल्ली:

भारत की अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 6.8 -7 फीसदी के विकास दर को हासिल करेगा. ऐसा कहना है देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने का दौर जारी है और हमारी GDP अब वर्ष 2019-20 के स्तर बराबर पहुंच चुकी है. वी अनंत नागेश्वरन ने आगे कहा कि वर्ष 2022-2023 में हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटते हुए 6.8-7 फीसदी के विकास दर से आगे बढ़ रही है. उन्होंने त्योहारों के दौरान हुई बिक्री, पीएमआई, बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ और ऑटो सेल्स के डेटा में बेहतर ट्रेंड को अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा माना. 

बता दें कि IMF के अनुसार इस वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी का विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. जबकि आरबीआई ने 7 फीसदी का अनुमान लगाया था. इस वित्त वर्ष के जुलाई-सितंबर की तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.3 फीसदी दर्ज की गई थी, जो 2021-22 के इसी समय की तुलना में कम थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com